खेल

IPL 2023: चेन्नई में आज दो 'किंग्स' की भिड़ंत, जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी पंजाब और CSK, जानें किसका पलड़ा भारी

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आईपीएल लीग में अब तक कुल 27 बार टकराई है। जिसमें 15 बार चेन्नई सुपर किंग्स और 12 बार पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 41वां मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम में आज खेला जाएगा। एक ओर जहां लखनऊ के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पंजाब जीत की तलाश में है, वहीं माही की येलो आर्मी भी अपने घरेलू मैदान पर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। बता दें, सीएसके को आखिरी मैच में राजस्थान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

Published: undefined

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आईपीएल लीग में अब तक कुल 27 बार टकराई है। जिसमें 15 बार चेन्नई सुपर किंग्स और 12 बार पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की है। अंक तालिका की बात करें तो सीएसके 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। क्योंकि टीम ने अपने 8 मैचों में 5 में जीत और तीन में हार का सामना किया है। वहीं पंजाब की टीम ने अपने 8 मैचों में 4 में जीत और 4 में हार का सामना किया है।

Published: undefined

पिच रिपोर्ट

एमए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच आईपीएल 2023 के इस सीजन में अब तक बल्लेबाजों का समर्थन करते हुए नजर आई है। तेज गेंदबाज भी इस पिच पर अच्छा खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुन सकते हैं।

Published: undefined

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिरा, तुषार देशपांडे, महीश थीकसाना, आकाश सिंह।

पंजाब किंग्स़- अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined