खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स LIVE: मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस, विकास ने मुक्केबाजी, सुमित-विनेश ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स LIVE: जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

सुमित मलिक ने जीता स्वर्ण

भारतीय पहलवान सुमित मलिक 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन कुश्ती की अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया।

Published: 14 Apr 2018, 8:58 AM IST

विकास ने 75 किग्रा वर्ग में जीता स्वर्ण

भारत के विकास कृष्ण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Published: 14 Apr 2018, 8:58 AM IST

कुश्ती : विनेश फोगट ने जीता 50 किलो वर्ग में गोल्ड

मनिका बत्रा ने महिला टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीता

नीरज चोपड़ा ने यूट्यूब देखकर सीखा था खेलना

हरियाणा के पानीपत में खांडरा गांव के रहने वाले किसान पिता के बेटे नीरज चोपड़ा की जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में कोई औपचारिक शिक्षा नहीं हुआ है और उन्होंने यूट्यूब देखकर इसमें महारत हासिल की।

Published: 14 Apr 2018, 8:58 AM IST

जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा कॉमनबेल्थ खेलों में जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इसके लिए उन्हें बड़े पैमाने पर बधाई मिल रही है।

Published: 14 Apr 2018, 8:58 AM IST

बैडमिंटन : सिंधु फाइनल में, सायना से होगा सामना

रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता भारत की पी.वी. सिंधु ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन बैडिमंटन के एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने शनिवार को कैरारा स्पोर्ट्स एरेना में खेले गए सेमीफाइनल में कनाडा की मिशेल ली को मात दी।

वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने मिशेल को 21-18, 21-8 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। यह मैच 36 मिनट तक चला। सिंधु ने अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में 7-4 की बढ़त ले ली। हालांकि मिशेल ने वापसी करते हुए स्कोर 10-10 कर लिया। सिंधु ने ब्रेक के बाद अपने अंकों में इजाफा करते हुए स्कोर 14-11 तक पहुंचा दिया और फिर 21-18 से गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में सिंधु ने एकतरफा खेल दिखाया और 5-1 की बढ़त ले ली। ब्रेक में वो 11-4 की बढ़त के साथ गईं। यहां से इस दिग्गज खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 21-8 से गेम अपने नाम किया।

फाइनल में सिंधु का सामना हमवतन और लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल से होगा। सायना ने एक और सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड की कस्र्टी गिल्मर को कड़े मुकाबले में 21-14, 18-21, 21-17 से मात दी।

Published: 14 Apr 2018, 8:58 AM IST

जेवलिन थ्रो : नीरज चोपड़ा ने हासिल किया गोल्ड मेडल

शूटिंग : संजीव राजपूत को 50 मीटर रायफल में मिला गोल्ड मेडल

बॉक्सिंग : गौरव सोलंकी ने जीता 52 किलो वर्ग में स्वर्ण

मैरीकॉम ने आखिरकार जीता कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 Apr 2018, 8:58 AM IST