खेल

पार्थिव पटेल ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, महज 17 साल की उम्र में किया था डेब्यू

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। पार्थिव पटेल टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। आपको बता दें, 35 साल के पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और 2 टी20 मैच खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में, उन्होंने गुजरात के लिए 194 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया।

Published: undefined

17 साल और 153 दिन की उम्र में पार्थिव पटेल ने साल 2002 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। वो सबसे कम उम्र के विकेटकीपर रहे हैं जो भारतीय टीम का हिस्सा थे।उन्होंने अपने करियर की शानदार शुरुआत की, हालांकि पटेल ने 2004 में दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी के उभरने के साथ अपनी जगह खो दी। उन्होंने नवंबर 2004 में अहमदाबाद में अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच से दो साल और दो महीने पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।

Published: undefined

पार्थिव पटेल ने ट्विटर के जरिए क्रिकेट को अलिवदा कहने का एलान किया है। पटेल ने लिखा, ''मैं आज अपने 18 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहा हूं। बीसीसीआई ने मुझ पर भरोसा जताते हुए 17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका दिया। बीसीसीआई ने जिस तरह से मेरा साथ दिया है उसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।''

Published: undefined

पार्थिव पटेल ने उन सभी कप्तानों को धन्यवाद कहा है जिनकी अगुवाई में वह टीम इंडिया के लिए खेले। सौरव गांगुली को खासतौर से शुक्रिया अदा करते हुए पार्थिव पटेल ने लिखा, ''दादा का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। एक कप्तान के तौर गांगुली ने हमेशा मेरा साथ दिया और उनके साथ खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।''

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज