खेल

क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर आई अच्छी खबर, बिना सहारे के अपने पैरों पर हुए खड़े, मैदान में कब तक आएंगे नजर?

बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपनी बैशाखी छोड़कर खुद पैदल चलते नजर आ रहे हैं। पंत ने कैप्शन में लिखा , "अब और बैशाखी नहीं।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपना वीडियो साझा किया है जिसमें वह बैशाखी छोड़कर खुद चलते नजर आ रहे हैं। वह पिछले वर्ष 30 दिसंबर को एक गंभीर कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे।

Published: undefined

बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपनी बैशाखी छोड़कर खुद पैदल चलते नजर आ रहे हैं। पंत ने कैप्शन में लिखा , "अब और बैशाखी नहीं।" विकेटकीपर बल्लेबाज ने 11 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियों में देखा जा सकता है कि पंत पहले एक स्टिक के सहारे चलते हैं। इसके बाद वह इसे फेंक देते हैं और अपने पैरों पर चलने लगते हैं।

आलराउंडर हार्दिक पांड्या, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, स्पिन आलराउंडर क्रुणाल पांड्या, पूर्व तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंत ने पंत के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Published: undefined

बता दें कि पिछले साल कें अंत में पंत एक भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इसके बाद मुंबई में उनका इलाज चला था. पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं। हालांकि वह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे और उनकी जगह डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined