खेल

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! यूएई में होने वाले IPL 2021 में दर्शकों की हो सकती है वापसी

रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई सरकार ने स्टेडियम में 60 फीसदी दर्शकों को मंजूरी देने के लिए सहमति दी है। आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दर्शकों की वापसी हो सकती है। गल्फ न्यूज के हवाले से अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा कि बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और यूएई सरकार के साथ स्टैंड्स पर दर्शकों की वापसी को लेकर चर्चा करेगा।

Published: undefined

उस्मानी के मुताबिक, ईसीबी बीसीसीआई और यूएई सरकार के साथ सहमति प्राप्त करने के लिए करीब से काम कर रहा है जिससे स्टेडियम में दर्शकों की वापसी कराई जा सके। उस्मानी ने कहा, "मेजबान होने के नाते ईसीबी प्रशासकों के साथ दर्शकों को शामिल करने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल को लेकर सहमति मांग रहा है। इसके बाद हम इस बारे में बीसीसीआई और आईसीसी के साथ दर्शकों की जरूरतों पर चर्चा करेंगे।"

Published: undefined

रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई सरकार ने स्टेडियम में 60 फीसदी दर्शकों को मंजूरी देने के लिए सहमति दी है। आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से होगा।

आईपीएल 2021 के शेष 31 मुकाबले जिसमें क्वालीफायर्स भी शामिल है वो 27 दिनों तक खेले जाएंगे।कई कॉल के बवजूद बीसीसीआई के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined