खेल

वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट में भावुक हुए पांड्या, कहा-फाइनल जीतकर हाथों में उठाना चाहता हूं ट्राफी

हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘अब समय आ गया है कि मैं 14 जुलाई को वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने हाथ में उठाऊं।’ मजाक के लहजे में पांड्या ने कहा कि टीम पर खिताब जीतने का कोई दबाव नहीं है क्योंकि केवल 1.5 अरब लोग की चाहते हैं कि भारत वर्ल्ड कप जीते।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 14 जुलाई को टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दिन लदंन के लॉर्ड्स स्टेडियम में विश्व कप की ट्रॉफी अपने हाथ में उठाने की इच्छा जाहिर की है। बता दें कि साल 1983 में भारत ने कपिल देव की कप्तानी में अपना पहला वर्ल्ड कप लॉर्ड्स में ही जीता था।

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट ने पांड्या के हवाले से बताया, ‘मेरे लिए भारत की ओर से खेलना सबकुछ है। यह मेरी जिंदगी है। मैं इस खेल को प्यार एवं जुनून से खेलता हूं। मुझे चुनौतियां पसंद हैं। तीन साल से मैं इस विश्व कप के लिए तैयारी कर रहा था और अब समय आ गया है कि मैं 14 जुलाई को विश्व कप ट्रॉफी अपने हाथ में उठाऊं।’

Published: undefined

पांड्या ने कहा कि उन्हें वो दिन भी याद है जब 2011 में मुंबई में दो अप्रैल को भारत ने श्रीलंका को मात देकर विश्व कप जीता था।

पांड्या ने कहा, ‘जुलाई 14 को मैं विश्व कप को अपने हाथों में चाहता हूं। जब मैं 2011 की जीत के बारे में सोचता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। विश्व कप 2019 में खेलना मेरा, मेरे साथियों और भाईयों को सपना रहा है। मेरी योजना सीधी सी है, विश्व कप जीतना और मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा कर पाऊंगा।’

Published: undefined

उन्होंने मजाक के लहजे में कहा कि टीम पर खिताब जीतने का कोई दबाव नहीं है क्योंकि केवल 1.5 अरब लोग की चाहते हैं कि भारत विश्व कप जीते। पांड्या ने कहा, ‘कोई दबाव नहीं है क्योंकि केवल 1.5 अरब लोग ही ऐसा चाहते हैं। इसलिए हम पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है।’

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल