खेल

IND Vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम 329 पर ऑल आउट, गेंद से इंडिया की अच्छी शुरुआत, इंग्लैंड को ईशांत ने दिया पहला झटका

टीम इंडिया ने गेंद से बेहतरीन शुरुआत की है। ईशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने तीसरी ही गेंद पर ओपनर रोरी बर्न्स को LBW किया। बर्न्स बिना खाता खोले आउट हो गए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

इंग्लैड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पूरी टीम 329 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत ने रविवार को अपने शनिवार के कुल स्कोर 300 में सिर्फ 29 रन जोड़े।

Published: undefined

टीम इंडिया ने गेंद से बेहतरीन शुरुआत की है। ईशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने तीसरी ही गेंद पर ओपनर रोरी बर्न्स को LBW किया। बर्न्स बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डैन लॉरिंस को भी ईशांत ने बीट किया।

Published: undefined

दिन की शुरूआत में ही भारत ने अक्षर पटेल का विकेट गंवा दिया। वो ऑफ स्पिनर मोईन अली की बॉल पर स्टंप आउट हो गए। उन्होंने 14 गेंद पर 5 रन बनाए। अगले ही ओवर में ईशांत शर्मा बिना कोई रन बनाए अली की गेंद पर आउट हो गए। सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव कुछ देर विकेट पर रुके, लेकिन वो भी बिना कोई रन बनाए पैवेलियन लौट गए।

Published: undefined

मोहम्मद सिराज ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन दूसरी ही गेंद पर वो आउट हो गए। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 77 गेंदे खेली। पंत ने सात चौके और दो छक्के लगाए।

इस मैच में भारत के चार बल्लेबाज- शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशांत और कुलदीप यादव अपना खाता नहीं खोल पाए।

संक्षिप्त स्कोर : भारत 329 ऑल आउट (रोहित शर्मा 161, अजिंक्य रहाणे 67; मोइन अली 4/128)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined