हैदराबाद टेस्ट: भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी तीसरे दिन रविवार को उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने 127 रनों पर ही समेट दी। ऐसे में भारत को जीत के लिए 71 रनों की दरकार थी। पृथ्वी शॉ (33) और लोकेश राहुल (33) ने बिना नुकसान के 75 रन बनाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
By नवजीवन डेस्क
फोटो: सोशल मीडिया हैदराबाद टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया
हैदराबाद में भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया है। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में मिली जीत के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।
Published: undefined
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी तीसरे दिन रविवार को उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने 127 रनों पर ही समेट दी। ऐसे में भारत को जीत के लिए 71 रनों की दरकार थी। पृथ्वी शॉ (33) और लोकेश राहुल (33) ने बिना नुकसान के 75 रन बनाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।