खेल

झूलन गोस्‍वामी ने रचा इतिहास, 300 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं

11 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच में 2 विकेट लेकर झूलन गोस्वामी 300 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। इसी मैच में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाली महिला क्रिकेटर का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 300 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं झूलन गोस्‍वामी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 11 सितंबर को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया की जीत के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच में 2 विकेट लेकर झूलन गोस्वामी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। कोलंबो में चल रहे आईसीसी महिला चैंपियनशिप के इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में कप्तानी कर मिताली राज सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली ने अब तक 118 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है।

Published: undefined

इस मैच में झूलन गोस्वामी ने 8 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गईं। 35 साल की झूलन गोस्वामी ने झूलन गोस्वामी ने अब तक सभी फॉर्मेट में 248 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 301 विकेट लिए हैं। अभी तक विश्व में कोई भी अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी इतने विकेट नहीं ले पाई है।

Published: undefined

बता दें 2002 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली झूलन गोस्वामी वनडे क्रिकेट में अब तक सर्वाधिक विकेट ले चुकीं हैं। उन्होंने 170 वनडे मैचों में 205 विकेट हासिल किये हैं। इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 40 विकेट हासिल किया है। इसके साथ ही झूलन ने 68 टी-20 मैचों में भी 56 विकेट हासिल किये हैं। झूलन ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में पदार्पण किया था और जून 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच के बाद इस फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था।

आईसीसी महिला चैंपियनशिप के लिए इस समय श्रीलंका के दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मेजबान के खिलाफ 11 सितंबर को पहला मैच खेला। टीम इंडिया का दूसरा और तीसरा वनडे मैच 13 सितंबर और 16 सितंबर को होना है। इसके बाद भारतीय टीम को 19 से 25 सितंबर के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तर रेलवे ने अपने पांच स्टेशन पर 15 से 28 अक्टूबर तक ‘प्लेटफार्म’ टिकट की बिक्री बंद की

  • ,
  • जुबीन गर्ग केस: आरोपियों को लाते ही बक्सा जेल के बाहर हिंसक हुई भीड़, आगजनी तोड़फोड़ के बाद निषेधाज्ञा लागू

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाक ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की और संयुक्त राष्ट्र में भारत...

  • ,
  • बिहार चुनाव: लालू परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा है राघोपुर, तेजस्वी दर्ज कर सकते हैं लगातार तीसरी जीत

  • ,
  • पोस्टमार्टम के बाद IPS वाई पूरन कुमार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ, पत्नी ने जताई निष्पक्ष जांच की उम्मीद