दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुबई से लौटने के बाद लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल खेलना उनकी टीम के लिए आदर्श स्थिति नहीं थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 50 रन से हार गई थी। कराची में ग्रुप चरण का आखिरी मैच खेलने के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को अगली सुबह तड़के दुबई के लिए उड़ान पकड़नी पड़ी। हाइब्रिड मॉडल पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए ग्रुप चरण के मैच के परिणाम आने तक दुबई में डेरा डालना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी से शीर्ष स्थान पर रहा था और भारत के ग्रुप ए में चोटी पर रहने के कारण उसे सेमीफाइनल खेलने के लिए वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा।
इस मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले मिलर ने कहा, ‘‘यह भले ही एक घंटे और 40 मिनट की उड़ान है लेकिन कहने का मतलब यह है कि हमें ऐसा करना पड़ा। मैच के तुरंत बाद अगली सुबह हमें तड़के विमान पकड़ना पड़ा ताकि हम सही समय पर दुबई पहुंच सके।’’ ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मिलर के हवाले से कहा, ‘‘और सुबह 7.30 बजे हमें वापस आना पड़ा। यह अच्छी स्थिति नहीं थी। ऐसा नहीं है कि हमने पांच घंटे की उड़ान भरी और हमारे पास मैच के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए पर्याप्त समय था। लेकिन फिर भी यह कोई आदर्श स्थिति नहीं थी।’’ मिलर की यह टिप्पणी उनके साथी रासी वान डेर डुसेन के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने अपने सभी मैच एक ही स्थान पर खेलने से भारत को फायदा होने का जिक्र किया था।
Published: undefined
भारत के खिलाफ हाल में चैंपियन्स ट्रॉफी मुकाबले में अर्धशतक जड़ने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील को यहां प्रेजीडेंट्स कप प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान अपनी बल्लेबाजी का इंतजार करते हुए कथित तौर पर सोने के कारण ‘टाइम आउट’ करार दिया गया। शकील टाइम आउट करार दिए जाने वाले कुल सातवें और पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास के पहले बल्लेबाज हैं। यह मैच मंगलवार रात स्टेट बैंक और पीटीवी के बीच खेला गया।
रमजान के कारण पूरा मैच दूधिया रोशनी में खेला गया। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से रात ढाई बजे तक खेला जाना था। पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में पहली बार कोई मैच इस समय पर खेला गया। शकील फाइनल में स्टेट बैंक की ओर से खेल रहे थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे जब तेज गेंदबाज मुहम्मद शहजाद ने उमर अमीन और फवद आलम को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया। मैच के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नए बल्लेबाज के क्रीज पर पहुंचने के लिए स्वीकृति तीन मिनट की समय सीमा के बाद सऊद क्रीज पर पहुंचे।’’
अधिकारी ने बताया कि शकील के क्रीज पर पहुंचने पर पीटीवी के कप्तान अम्माद बट ने अंपायर से उन्हें टाइम आउट देने की अपील की और इस अपील को स्वीकार कर लिया गया।पाकिस्तान के सीमित ओवरों के खिलाड़ी इरफान खान नियाजी इसके बाद क्रीज पर उतरे और शहजाद ने उन्हें बोल्ड करके हैट्रिक पूरी की। इससे पहले किसी बल्लेबाज को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 2023 विश्व कप मैच के दौरान टाइम आउट दिया गया था जब शाकिब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ सफल अपील की थी। शहजाद ने पांच विकेट चटकाने के बाद पीटीवी की ओर से शतक भी जड़ा।
Published: undefined
ग्रेटर नोएडा में 21 से 27 मार्च तक होने वाली आठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 300 से अधिक मुक्केबाज भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के सहयोग से किया जाएगा। इससे पहले 2023 में भी इसी स्थान पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। ‘वर्ल्ड बॉक्सिंग’ और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में एक जनवरी 1984 और 31 दिसंबर 2005 के बीच जन्मे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
प्रत्येक राज्य इकाई अधिकतम 10 मुक्केबाजों को मैदान में उतार सकती है। खिलाड़ियों के नाम की अंतिम पुष्टि 15 मार्च तक करनी होगी। प्रतियोगिता में शुरुआती दौर के मुकाबले 21 से 24 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 25 मार्च जबकि सेमीफाइनल 26 मार्च को होंगे। फाइनल 27 मार्च को होगा।
Published: undefined
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने तत्काल प्रभाव से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। यह 37 वर्षीय खिलाड़ी बांग्लादेश की उस टीम का हिस्सा था जो चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण से बाहर हो गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर संन्यास लेने की घोषणा की। रहीम ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘मैं आज वनडे प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं। मैंने जो भी हासिल किया वह अल्हम्दुलिल्लाह (भगवान का शुक्र है)। हमारी वैश्विक स्तर पर उपलब्धियां सीमित हैं लेकिन एक चीज स्पष्ट है, मैंने जब भी अपने देश की तरफ से मैदान पर कदम रखा तो पूरे समर्पण और ईमानदारी के साथ 100 प्रतिशत से अधिक योगदान दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं, और मुझे अहसास हो गया है कि यही मेरी नियति है। मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं जिनके लिए मैंने पिछले 19 वर्षों से क्रिकेट खेली है।’’ रहीम ने लगभग 20 साल पहले वनडे में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने देश की तरफ से 274 वनडे खेले जिनमें 36.42 की औसत से 7795 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से वनडे में उनसे अधिक रन केवल तमीम इकबाल (8357 रन) ने बनाए हैं। रहीम बांग्लादेश की तरफ से 94 टेस्ट और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। रहीम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह बांग्लादेश की तरफ से 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने की राह पर हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और रहीम दोनों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। रहीम भारत के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने केवल दो रन बनाए।
Published: undefined
दो बार के ग्रैंड स्लैम एकल विजेता और ऑस्ट्रेलिया की तीन बार डेविस कप जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे फ्रेड स्टोल का निधन हो गया है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वह 86 वर्ष के थे। टेनिस ऑस्ट्रेलिया के सीईओ क्रेग टिली ने स्टोल को टेनिस में एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में ऑस्ट्रेलिया के नाइन नेटवर्क तथा सीबीएस और फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए एक कमेंटेटर के रूप में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति बताया। टिली ने निधन का कारण नहीं बताया।
टिली ने कहा, ‘‘उनकी विरासत उत्कृष्टता, समर्पण और टेनिस के प्रति गहरा प्रेम है। ऑस्ट्रेलिया की डेविस कप टीम के स्टार सदस्य, फ्रेड ने एक कोच और चतुर टिप्पणीकार के रूप में अपने शानदार करियर से खेल में महत्वपूर्ण योगदान दिया।’’ स्टोल ने 1965 में फ्रेंच ओपन और 1966 में अमेरिकी ओपन का एकल खिताब जीता था। इसके बाद वह विश्व रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए थे। उन्होंने ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में 10 पुरुष युगल और सात मिश्रित युगल भी जीते।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined