खेल

नागपुर टी-20: रोमांचक मैच में एक और नया कीर्तिमान बनाने को तैयार ‘हिट मैन’, टूटेंगे कई रिकॉर्ड?

रोहित ने वनडे में 232, टेस्ट में 51 और टी-20 में 115 छक्के लगाए हैं। अभी तक सिर्फ दो खिलाड़ी ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 400 छक्के लगा पाए हैं, जिनमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम शामिल हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक और रिकार्ड हासिल करने के करीब हैं। बांग्लादेश सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे रोहित रविवार को होने वाले सीरीज के तीसरे मैच में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 400 छक्के पूरे करने से दो कदम दूर हैं। रोहित अगर और दो छक्के लगा लेंगे तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले क्लब में शामिल हो जाएंगे।

वनडे में रोहित ने 232 छक्के मारे हैं। टेस्ट में रोहित ने 51 छक्के मारे हैं, वहीं टी-20 में रोहित के नाम 115 छक्के दर्ज हैं।

अभी तक सिर्फ दो खिलाड़ी ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 400 छक्के लगा पाए हैं, जिनमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम शामिल हैं।

Published: undefined

बता दें कि राजकोट में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने अपना 100वां टी-20 मैच खेला था. इस मैच में रोहित शर्मा ने 85 रनों की तूफानी पारी खेली थी. तीन टी-20 मैचो की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को शाम 7 बजे से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाएगा।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined