खेल

IPL: अगले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का साथ छोड़ दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे आर अश्विन

किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 की नीलामी में अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने इस साल आईपीएल में पंजाब के लिए 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। अश्विन ने आईपीएल में अब तक 139 मैचों में 125 विकेट लिए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से खेलेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, "हां, प्रक्रिया जारी है और हम करार पर पहुंचने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के निदेशक हस्ताक्षर का इंतजार कर रहे हैं। टीम प्रबंधन का मानना है कि जिस तरह की विकेटों पर हमने घर में खेला था उसे देखते हुए वह एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।"

किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 की नीलामी में अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने इस साल आईपीएल में पंजाब के लिए 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। अश्विन ने आईपीएल में अब तक 139 मैचों में 125 विकेट लिए हैं।

Published: undefined

ऐसा माना जा रहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम लोकेश राहुल को इस सीजन के लिए अपना नया कप्तान चुन सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी अपनी टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है।

Published: undefined

बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन में खेलते हुए आश्विन ने राजस्थान रॉयल के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को चालाकी से मंकडिंग नियम के तहत रन आउट कर दिया था। इसके बाद आश्विन की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई थी। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पंजाब टीम ने आईपीएल 2019 में कुल 14 मैच खेले थे, जिनमें 6 मैचों में टीम को जीत मिली थी जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined