
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के शुरूआती टेस्ट में पांच विकेट से शिकस्त मिलने के बाद भारत के नये कप्तान शुभमन गिल की रणनीति की आलोचना के बीच पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि ‘ मैदान पर उनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसा आभा नहीं दिखी’।
भारत को इस मैच में पांच शतकीय पारियों के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने मंगलवार को मैच के पांचवें दिन 371 रन का लक्ष्य पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम ने इसके साथ ही श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।
रोहित शर्मा के बाद कप्तान के रूप में अपने पहले टेस्ट में गिल को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और हुसैन ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी कप्तान के तौर पर ‘सक्रिय होने के बजाय प्रतिक्रिया दे रहा’ था।
हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘ मैंने देखा कि कोई तरीका ढूंढने की कोशिश कर रहा था। उसके (गिल) पास मैदान पर रोहित और (विराट कोहली) जैसी आभा नहीं दिखी। मुझे लगा कि वह सक्रिय होने के बजाय प्रतिक्रिया दे रहा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ जब रोहित और कोहली टीम की कप्तानी कर रहे थे तब आपको देख कर ही समझ आ जाता था कि कौन नेतृत्व कर रहा है लेकिन इस मैच में मुझे लगा कि दो या तीन कप्तान है। ऐसा लगा जैसे एक समिति टीम का नेतृत्व कर रही है।’’
हुसैन ने कहा कि भारत मैच इसलिए हार गया क्योंकि गिल दो चीजों ( कैच छोड़ना और निचले क्रम के बल्लेबाजों का घुटने टेकना) को नियंत्रित नहीं कर सके।
Published: undefined
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से गंवा दिया। भले ही पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे इस युवा टीम से संतुष्ट हैं, लेकिन उनका मानना है कि भारत की गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार की जरूरत है।
किरण मोरे ने 'आईएएनएस' से कहा, "हमने मैच में पांच शतक जड़े। हमने चार दिन जबरदस्त खेला। मुझे लगता है कि अंतिम दिन इंग्लैंड बहुत बेहतरीन खेला। मेरा मानना है कि भारत को 500-525 रन बनाने चाहिए थे। दूसरी पारी में 400 भी हो सकते थे।"
किरण मोरे ने आगे कहा, "फील्डिंग में कुछ गलतियां हो गईं। कैच छूटे हैं, लेकिन कैच छूटते हैं, कोई जानबूझकर छोड़ता नहीं है। मैंने बहुत सालों के बाद एक बढ़िया टेस्ट मैच देखा है। मुझे लगता है कि गेंदबाजी में और सुधार होना चाहिए। इतने रन बनाकर भी अगर आप हारते हैं, तो गेंदबाजी में कहीं कमी है।"
उन्होंने आगे कहा, "बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्हें सपोर्ट मिलना चाहिए। हम बुमराह पर ही निर्भर नहीं रह सकते। सभी विकेट वह नहीं ले सकते। यह एक नई टीम है। शुभमन गिल नए कप्तान हैं, उन्हें समय देना चाहिए। मुझे लगता है कि व्यवस्थित होने के लिए टीम को एक साल लगेगा।"
Published: undefined
2023/24 के घरेलू सीजन से पहले उत्तर प्रदेश में जाने के दो साल बाद, बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा आगामी 2025/26 सीजन में फिर से अपने गृह राज्य दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। राणा ने 2023 में उत्तर प्रदेश में जाने से पहले घरेलू क्रिकेट मैचों में दिल्ली की कप्तानी की थी।
आईएएनएस को पता चला है कि राणा के दिल्ली में वापस जाने की संभावना तब सामने आई जब उनका नाम यूपी टी20 लीग के आगामी सीजन से पहले नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची में नहीं देखा गया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सूत्रों ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, "हां, नीतीश राणा ने एनओसी के लिए आवेदन किया है और आने वाले दिनों में इसके लिए मंजूरी दे दी जाएगी।चूंकि वह स्थानीय खिलाड़ी नहीं हैं, इसलिए वह अतिथि खिलाड़ी के तौर पर सीजन के हिसाब से इस पर फैसला लेंगे। नियमों के मुताबिक, हमें अतिथि खिलाड़ियों से सीजन दर सीजन उनकी उपलब्धता के बारे में पुष्टि करनी होती है। इसलिए उनके पास बदलाव की छूट है।"
राणा ने 2024/25 के घरेलू सीजन में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए बहुत खराब समय बिताया - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नौ मैचों में केवल 111 रन बनाए। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैचों में केवल 17 रन बनाए, इससे पहले कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। रणजी ट्रॉफी में भी स्थिति उतनी अच्छी नहीं रही - टीम से बाहर किए जाने से पहले उन्होंने चार मैचों में 150 रन बनाए। दिलचस्प बात यह है कि राणा की दिल्ली टीम में संभावित वापसी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सीजन से कुछ हफ्ते पहले हुई है। हालांकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की ओर से राणा के दिल्ली वापस आने की कोई पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन एक विचारधारा ऐसी भी है जो इस घटनाक्रम को लेकर बहुत आशावादी नहीं है।
Published: undefined
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत और बेन डकेट ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है।
भारतीय उप-कप्तान पंत ने पहले टेस्ट में 134 और 118 रन की पारी खेली। वह जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद एक ही टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बने। पंत टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में एक स्थान ऊपर उठकर सातवें पायदान पर पहुंच चुके हैं। पंत ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (801) हासिल की है।
दूसरी ओर, पहली पारी में 62 रन और अंतिम दिन 371 रनों के रोमांचक लक्ष्य का पीछा करते हुए 149 रन जड़कर 'प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार' जीतने वाले डकेट ने 787 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। बेन डकेट पांच पायदान की छलांग लगाते हुए टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
हालांकि, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच गंवा बैठी, लेकिन शतकवीरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान शुभमन गिल पांच पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष 20 की सूची में वापस आ गए हैं। वहीं, केएल राहुल 10 पायदान की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बने हुए हैं।
Published: undefined
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लीड्स टेस्ट के अंतिम दिन बेन डकेट और जैक क्रॉली की 188 रन की साझेदारी की जमकर तारीफ की। पहले टेस्ट में उनकी टीम ने हेडिंग्ले में 371 रन का पीछा करते हुए इतिहास बना दिया।
तीन साल पहले इंग्लैंड में इन दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत तब 378 रन के रिकॉर्ड चेज से सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी (एजबस्टन, 2022)। इस बार का मुकाबला मैच के अंतिम घंटे की पहली ही गेंद पर खत्म हुआ।
हालांकि इंग्लैंड की असली मेहनत पहले दो सत्रों में हुई, जिसमें डकेट ने पहले 62 और फिर दूसरी पारी में 170 गेंदों पर 149 रन बनाकर "प्लेयर ऑफ द मैच" का अवॉर्ड जीता। उनकी ये पारी इंग्लैंड की चेज के शुरुआती 55 ओवरों तक चलती रही।
स्टोक्स ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, "यह अविश्वसनीय था। जब तक आप इसमें शामिल न हों, आप चौथी पारी का दबाव समझ नहीं सकते। इंग्लैंड में ओपनिंग करना वैसे भी मुश्किल है। इसलिए जैक और डकी की शुरुआत बेहतरीन रही।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined