खेल

एशियन गेम्स 2023 में सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, बैडमिंटन में पहली बार जीता गोल्ड मेडल

भारत ने शनिवार को न सिर्फ पदक तालिका में पहली बार 100 के पार पहुंचने का रिकार्ड बनाया बल्कि एशियाई खेलों में पहली बार बैडमिंटन का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शनिवार को हांगझोउ में एशियाई खेलों में बैडमिंटन में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। भारतीय जोड़ी स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी भी बन गई, जब उन्होंने कोरिया गणराज्य की जोड़ी चोई सोलग्यू और किम वोन्हो को सीधे गेमों में 21-18, 21-16 से हराकर भारतीय बैडमिंटन के लिए एक नए युग की शुरुआत की।

Published: undefined

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने जकार्ता 2018 एशियन गेम्स में महिला एकल स्पर्धा में रजत पदक जीता था। दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 56 मिनट के खेल में 21-18, 21-16 से हरा कर ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली। चोई और किम ने भारत की शीर्ष वरीय जोड़ी का साहस के साथ मुकाबला किया। इस बीच सात्विक और चिराग ने कुछ अच्छे ड्रॉप शॉट, स्मैश और बैकहैंड शॉट लगाते हुए पहला गेम 29 मिनट का समय लेकर 21-18 से अपने नाम किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined