भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी20 क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। हाल ही में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार शतक जड़कर ना केवल रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई, बल्कि भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। उनकी इस जबरदस्त फॉर्म का फायदा उन्हें अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताज़ा रैंकिंग में भी देखने को मिला है।
ICC की ताज़ा जारी की गई टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में स्मृति मंधाना ने लंबी छलांग लगाई है और अब वे नंबर तीन की पोजीशन पर काबिज हो गई हैं। उनकी रेटिंग भी बढ़कर 771 अंक हो गई है, जो उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग और रेटिंग है। हालांकि वे टॉप पर पहुंचने की दौड़ में भी हैं, लेकिन इस वक्त उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है।
Published: undefined
टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी अब भी शीर्ष पर बनी हुई हैं। उनकी रेटिंग 794 है और वे अन्य सभी खिलाड़ियों से आगे हैं। दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज की हीली मैथ्यूज हैं, जिनकी रेटिंग 774 है। दिलचस्प बात ये है कि स्मृति मंधाना और मैथ्यूज के बीच सिर्फ 3 अंकों का अंतर है, यानी अगर मंधाना आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो वे जल्दी ही दूसरे स्थान पर पहुंच सकती हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज में कुल 5 मुकाबले खेले जाने हैं। इस सीरीज में प्रदर्शन से खिलाड़ियों के साथ-साथ टीमों की रैंकिंग पर भी असर पड़ेगा। मंधाना के पास इस सीरीज के ज़रिए अपनी रैंकिंग और भी बेहतर करने का सुनहरा मौका है।
Published: undefined
वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब तीसरे से चौथे नंबर पर खिसक गई हैं। उनकी रेटिंग अब 757 है। टॉप 10 रैंकिंग में अन्य किसी खिलाड़ी की पोजीशन में बदलाव नहीं हुआ है। स्मृति मंधाना ने हालिया प्रदर्शन से साबित कर दिया है कि वे विश्व की शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार हैं। अब सवाल ये है कि क्या वे आने वाले मैचों में अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए नंबर दो या एक की कुर्सी तक पहुंच पाती हैं या नहीं। लेकिन इतना तय है कि उनके पास यह करने का पूरा मौका है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined