खेल

आज के मैच में रोहित शर्मा बना सकते हैं एक बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे विश्व के पहले बल्लेबाज

रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 32.37 की औसत से 2331 रन बनाए है जिसमें चार शतक और 16 अर्धशतक शामिल है। रोहित इस श्रृंखला में विश्व कप की लय को बरकरार रखना चाहेंगे जिन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में रिकॉर्ड पांच शतकीय पारियां खेली थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

वेस्टइंडीज के साथ होने वाले तीन टी-20 मैचों का सीरीज आज से शुरू हो रहा है। पहला मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इस मैच में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के लिए अपने नाम एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड करने का मौका होगा। वो क्रिस गेल को पीछे छोड़ इस रिकॉर्ड पर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में अगर चार छक्के लगाते हैं तो वह इस प्रारूप में सर्वाधिक छक्के लगाने का क्रिस गेल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित के नाम 94 टी20 मैचों में 102 छक्के है जबकि वेस्टइंडीज के दिग्गज गेल ने महज 58 मुकाबलों में 105 छक्के लगाये हैं।

Published: undefined

इस सूची में गेल के बाद दूसरे स्थान पर न्यूलीलैंड के मार्टिन गुप्टिल है जिन्होंने 76 मैचों में 103 छक्के लगाए है। रोहित के पास गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा क्योंकि गेल तीन मैचों की इस टी20 श्रृंखला का हिस्सा नहीं है। हालांकि गेल एकदिवसीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा होंगे।

Published: undefined

बता दें कि, रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 32.37 की औसत से 2331 रन बनाए है जिसमें चार शतक और 16 अर्धशतक शामिल है। रोहित इस श्रृंखला में विश्व कप की लय को बरकरार रखना चाहेंगे जिन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में रिकॉर्ड पांच शतकीय पारियां खेली थी। उन्‍होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा था जिन्‍होंने एक वर्ल्‍ड कप में चार शतक लगाए थे।

वैसे रोहित इन दिनों कप्तान विराट के साथ अनबन की खबरों की वजह से चर्चा में हैं।हालांकि कप्तान ने किसी भी मतभेद से इनकार किया है। वहीं रोहित शर्मा ने इस मामले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined