इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को भारत ने लंच तक दो विकेट खोकर 98 रन बना लिये। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारत ने लंच से पहले केएल राहुल (दो) और करूण नायर (31) के विकेट गंवा दिये। लंच के समय यशस्वी जायसवाल 62 और कप्तान शुभमन गिल एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं है। टीम इंडिया इस मुकाबले में अपने प्रीमियर पेसर जसप्रीत बुमराह के बगैर खेल रही है, जिनको वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया है।
भारतीय टीम में नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है। बुमराह की जगह आकाश दीप खेल रहे हैं। इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले ही लीड्स टेस्ट जीतने वाली टीम के साथ उतरने का फैसला कर चुका है। ऐसे में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी नहीं हो सकी है। टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में है।
इंग्लैंड ने सीरीज के शुरुआती मैच को पांच विकेट से अपने नाम किया था। ऐसे में 'गिल एंड कंपनी' हर हाल में इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर लाना चाहेगी।
Published: undefined
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बुधवार को कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में टीम की अंतिम एकादश में वापसी करेंगे।
बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के कारण बुधवार से यहां शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया। वह लीड्स में पहले टेस्ट मैच में खेले थे जिसमें भारत पांच विकेट से हार गया था।
गिल ने यहां दूसरे टेस्ट के लिए टॉस के समय कहा, ‘‘तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में है। हमें लगता है कि उस पिच पर वह अधिक उपयोगी होंगे इसलिए हम उन्हें वहां इस्तेमाल करेंगे। ’’
गिल ने कहा, ‘‘हम कुलदीप यादव को खिलाना चाहते थे लेकिन हमने बल्लेबाजी में गहराई के कारण यह फैसला किया। ’’
Published: undefined
आलोचनाओं का सामना कर रहे भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज ने बुधवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के साथ ‘आपसी सहमति’ पर पहुंचने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एआईएफएफ पर हाल में राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जवाबदेही तय करने का दबाव था।
एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने यहां बैठक में 56 वर्षीय मारक्वेज को पदमुक्त करने पर सहमति जताई क्योंकि उन्होंने ऐसा करने की इच्छा जताई थी। मारक्वेज के अनुबंध में एक साल बाकी था।
एआईएफएफ के उप महासचिव के सत्यनारायण ने पीटीआई को बताया, ‘‘एआईएफएफ और मनोलो ने दोनों पक्षों पर कोई वित्तीय प्रभाव डाले बिना आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। इसलिए उन्हें भारत के कोच के पद से मुक्त कर दिया गया है। एआईएफएफ जल्द ही मुख्य कोच के पद के लिए विज्ञापन देगा।’’
Published: undefined
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पूरी तरह से फिट जसप्रीत बुमराह को आराम देने के भारत के फैसले पर हैरानी जताई और कहा कि इस तेज गेंदबाज को एक महत्वपूर्ण मैच से बाहर बैठने का विकल्प नहीं दिया जाना चाहिए था।
शास्त्री ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘अगर आप भारत के प्रदर्शन को देखें तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण टेस्ट मैच है। आपने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच गंवाए, आपने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैच गंवाए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप यहां पहला टेस्ट मैच हार गए और आप जीत की राह पर वापस लौटना चाहते हैं। आपके पास दुनिया का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज है और आप उसे सात दिन के ब्रेक के बाद बाहर बैठाते हैं, इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है।’’
Published: undefined
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनेडा में दूसरे टेस्ट में वापसी को तैयार हैं। स्मिथ ने उंगली के 'कंपाउंड डिस्लोकेशन' के बाद पहली बार ट्रेनिंग की है। हालांकि, यह संभावना नहीं है कि वह स्लिप में अपनी नियमित पोजीशन पर लौट पाएंगे।
स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। स्मिथ ने पिछले रविवार टेस्ट टीम में शामिल होने के बाद अपने पहले ट्रेनिंग सेशन में लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी की।
'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' की रिपोर्ट के अनुसार, स्मिथ ने मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और टीम फिजियो के साथ बातचीत की, जिसके बाद स्लिप कैच और धीमी गेंदबाजी का अभ्यास किया। साथ ही उन्होंने ग्राउंड बॉल ड्रिल भी की।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined