खेल

टेस्ट सीरीज: लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में खलबली, टीम के 6 खिलाड़ी लौटे स्वदेश, जानें क्या है वजह?

सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच से पहले एक लंबा ब्रेक मिला है ऐसे में कप्तान पैट कमिंस जहां निजी कारणों से स्वदेश वापस लौटे हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर, लांस मौरिस, एशटन एगर और अन्य कुछ खिलाड़ी भी वापस अपने घर लौट गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में लगातार 2 हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में हैं। सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी घर वापसी की राह पकड़ ली है। दरअसल सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच से पहले एक लंबा ब्रेक मिला है ऐसे में कप्तान पैट कमिंस जहां निजी कारणों से स्वदेश वापस लौटे हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर, लांस मौरिस, एशटन एगर और अन्य कुछ खिलाड़ी भी वापस अपने घर लौट गए हैं।

Published: undefined

दिल्ली टेस्ट मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस स्वदेश लौट गए हैं। वो परिवार में किसी सदस्य के गंभीर बीमार होने की वजह से वापस अपने घर जा रहे हैं। वहीं डेविड वॉर्नर एल्बो इंजरी से पूरी तरह रिकवर होने के लिए वापसी कर रहे हैं। जोश हेजलवुड अनफिट होने के बाद इस पूरे दौरे से ही बाहर हो चुके हैं और वह अपनी रिकवरी के लिए वापस जा रहे हैं। बाएं हाथ के स्पिनर एशटन एगर भी स्वदेश लौट रहे हैं। जिनको अभी तक इस दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

वहीं पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले टॉड मर्फी साइड स्ट्रेन की वजह वापस जाने का फैसला कर चुके हैं। इससे पहले मिचल स्वेप्सन पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं वहीं लांस मौरिस और मैथ्यू रेनशॉ के वापस जाने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

Published: undefined

टीम के खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि हम इसपर काम कर रहे हैं क्योंकि घर पर भी काफी सारा क्रिकेट खेला जा रहा है। हमें अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए कैसी टीम चाहिए उसके लिए हमें पूरी तरह से स्पष्ट रहना होगा।

Published: undefined

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा। टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। नागपुर में खेले गए पहले मैच में भारत ने कंगारुओं को पारी और 132 रन से मात दी। वहीं दिल्ली हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमानों को 6 विकेट से हराया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • हरियाणाः भूपेंद्र हुड्डा ने यमुनानगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, विशेष पैकेज की मांग की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, 43 सदस्यों ने पार्टी से दिया इस्तीफा

  • ,
  • हिंसाग्रस्त नेपाल से सुरक्षित लौटा प्रोफेसरों का दल, कहीं से भी मदद नहीं मिलने पर जताई निराशा

  • ,
  • मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में BJP को बड़ा झटका, फुंग्यार क्षेत्र में पार्टी नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया

  • ,
  • दुनिया की खबरें: अमेरिका में चार्ली किर्क के हत्यारे का अब तक सुराग नहीं और इन एशियाई देशों में जाग चुकी है जेन-जी