पिछले दो साल में बेहतरीन प्रदर्शन करके विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल तक पहुंची दक्षिण अफ्रीका के सामने ‘चोकर्स’ (दबाव के आगे घुटने टेकने वाले) का ठप्पा हटाने का सुनहरा मौका होगा लेकिन इसके लिये उसे आईसीसी टूर्नामेंटों की दिग्गज आस्ट्रेलिया के किले में सेंध लगानी होगी।
ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम है जिसने आईसीसी की चारों ट्रॉफी (वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप और डब्ल्यूटीसी) जीती है। वैश्विक टूर्नामेंटों के फाइनल में उसे हराना और मुश्किल होता है। टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में 13 बार फाइनल में पहुंची है और इसमें से 10 बार खिताब जीतने में सफल रही है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम अहम मैचों में जीत के करीब पहुंच कर फिसलने के लिए जानी जाती है। टीम ने अब तक आईसीसी का सिर्फ एक टूर्नामेंट जीता है। टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
दक्षिण अफ्रीका की इस टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और टीम तटस्थ स्थल पर खेले जाने वाले इस मैच के जरिये पिछली विफलताओं को भुलाना चाहेगी ।
Published: undefined
भारत के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह केंट लौटकर खुश हैं जहां उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेली है और इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले वह पारंपरिक प्रारूप में लय हासिल करने की कोशिश में होंगे।
26 वर्ष के अर्शदीप को भारतीय टीम में चुना गया है और उनकी नजरें पहला टेस्ट खेलने पर लगी होंगी। भारतीय टीम 13 जून से भारत ए के खिलाफ केंट में चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
सीमित ओवरों के प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप दो साल पहले केंट के लिये काउंटी चैम्पियनशिप खेल चुके हैं। उन्होंने इस साल आईपीएल में उपविजेता पंजाब किंग्स के लिये भी शानदार गेंदबाजी की।
उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा,‘‘ आज के अभ्यास सत्र में मेरा लक्ष्य लय हासिल करना ही था। हम लगातार सफेद गेंद का प्रारूप खेल रहे थे तो अब लाल गेंद से खेलकर अच्छा लगा।’’
उन्होंने कहा ,‘‘आगे हम और बेहतर होते जायेंगे और बल्लेबाजों के लिये गेंद को खेलना आसान नहीं होगा।’’
Published: undefined
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की शुरुआत होने जा रही है। ये मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहला डब्ल्यूटीसी खिताब अपने नाम किया था, जबकि दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता बनी। दोनों ही मौकों पर भारत को उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
इस बार पैट कमिंस के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी खिताब का बचाव करने के लक्ष्य से उतरेगा। दूसरी ओर, टेंबा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका आईसीसी खिताब के लिए दो दशकों से अधिक के इंतजार को खत्म करने के संकल्प से उतरने जा रहा है।
'हेड-टू-हेड' की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 101 मैच खेले गए हैं। इनमें 54 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं, जबकि 26 मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में रहे। दोनों देशों के बीच 21 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए।
Published: undefined
अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) सीजन 6 में बुधवार को जयपुर पैट्रियट्स और पीबीजी पुणे जगुआर के बीच मुकाबला खेला जाना है।
जयपुर पैट्रियट्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है, जबकि पीबीजी पुणे जगुआर की टीम इस वक्त सातवें स्थान पर है। दोनों टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है।
जयपुर पैट्रियट्स लगातार तीन मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरने जा रही है। 32 गेम पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर चल रही पैट्रियट्स यूटीटी लीग चरण में सिर्फ एक मैच शेष रहने के साथ प्लेऑफ में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए उत्सुक होगी।
दूसरी ओर, पुणे 28 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है और अगर उसे टॉप-4 की रेस में बने रहना है, तो लगातार तीसरी हार से बचना होगा।
Published: undefined
भारतीय बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन वन के पांच मैचों और वनडे कप के लिये यॉर्कशर टीम से जुड़ेंगे।
यॉर्कशर को सर्रे के खिलाफ जुलाई में काउंटी मैच खेलना है। गायकवाड़ सत्र के आखिर तक टीम के साथ रहेंगे । क्लब ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी।
गायकवाड़ इस समय इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम का हिस्सा हैं जिसने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनधिकृत चार दिवसीय टेस्ट खेले । अब भारत ए टीम 13 से 16 जून तक भारतीय सीनियर टीम के खिलाफ बेकेनहम में चार दिवसीय मैच खेलेगी।
पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined