खेल

खेल: पहलवान बोले- जब तक जेल नहीं जाते बृजभूषण तब तक जारी रहेगा धरना और नसीम ने तोड़ा मैट हेनरी का रिकॉर्ड

जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों का कहना है कि हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक बृजभूषण को जेल नहीं भेजा जाता और पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

Wrestlers Protest: पहलवान बोले- बृजभूषण जब तक जेल नहीं जाते तब तक जारी रहेगा धरना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर मैदान में पहलवानों का धरना जारी है। रेस्टलर्स भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। विरोध के छठवें दिन पहलवानों ने कहा कि उनका धरना अभी खत्म होने वाला नहीं है। एक बयान में उन्होंने कहा कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई पर्याप्त नहीं है, वे उनकी गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं। पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि अब वे अपने संघर्ष को निर्णायक मोड में ले जा रहे हैं। एक बयान में पुनिया ने कहा, "हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें जेल नहीं भेजा जाता।" बता दें कि एसजी तुषार मेहता ने रेस्टलर्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत को अवगत कराया कि दिल्ली पुलिस आज शाम तक मामले में प्राथमिकी दर्ज करेगी।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

PAK vs NZ: नसीम शाह ने तोड़ा मैट हेनरी का रिकॉर्ड

रावलपिंडी में गुरुवार को खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दे दी। इस मैच में टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने दो विकेट झटके। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी नसीम शाह का 6ठवां वनडे मैच था। इसमें 2 विकेट लेते ही उनके वनडे में कुल 20 विकेट पूरे हो गए। वे इसी के साथ पहले 6 वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मैट हेनरी के नाम दर्ज था, जिन्होंने पहले छह वनडे इंटरनेशनल मैचों में 19 विकेट लिए थे। तीसरे नंबर पर इस मामले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हैं, जिन्होंने पहले छह वनडे इंटरनेशनल मैचों में 18 विकेट लिए थे।

Published: undefined

SL vs IRE: प्रभात जयसूर्या ने रचा इतिहास

श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने इतिहास रच दिया है। गाले में खेले जा रहे टेस्ट में श्रीलंका के दो बल्लेबाजों ने डबल और दो ने सेंचुरी जमाकर इतिहास रचा तो वहीं गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने भी अपनी शानदार गेंदबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में सिर्फ 2 विकेट लेकर प्रभात जयसूर्या सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के नंबर-1 स्पिनर बन गए। उन्होंने अपने 7वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की।

जयसूर्या ने श्रीलंका में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 174 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वह अपने 7वें टेस्ट की पहली पारी तक वह 48 विकेट चटका चुके थे। दूसरी पारी में दो और विकेट लेकर वह वर्ल्ड नंबर-1 स्पिनर बन गए। जयसूर्या ने वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के स्पिनर अल्फ वेलेंटाइन का 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वेलेंटाइन ने 31 दिसंबर 1951 को ये रिकॉर्ड बनाया था। 8 टेस्ट मैचों में 50 विकेट के साथ शीर्ष स्पिनर थे, लेकिन जयसूर्या ने अपने 7वें टेस्ट में उनका ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

Published: undefined

पारिवारिक चिकित्सा जरूरत से लिटन दास वापस बांग्लादेश रवाना

दो बार के आईपीएल विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स ने घोषणा की है कि बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास तत्काल पारिवारिक चिकित्सा जरूरत के कारण शुक्रवार को स्वदेश रवाना हो गए। फ्रैंचाइजी ने एक बयान में कहा, "लिटन दास को तत्काल पारिवारिक चिकित्सा जरूरत के कारण आज तड़के बांग्लादेश लौटना पड़ा है। हमारी शुभकामनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं कि वे इस मुश्किल समय से बाहर निकल आएं।"

पिछले वर्ष खिलाड़ी नीलामी में दास को कोलकाता ने उनके 50 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था। शुरूआत में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था लेकिन बाद में उन्हें कोलकाता ने खरीद लिया और वह पहली बार आईपीएल में उतरे। दास ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में अपना आईपीएल पदार्पण किया। वह बल्लेबाजी करते हुए चार गेंदों में चार रन ही बना पाए लेकिन उन्होंने ललित यादव और अक्षर पटेल के दो महत्वपूर्ण स्टंपिंग मौके गंवाए। दिल्ली ने कम स्कोर वाला यह मुकाबला जीता। कोलकाता अंक तालिका में आठ मैचों में छह अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। कोलकाता का अगला मुकाबला 29 अप्रैल को दोपहर में अपने मैदान ईडन गार्डन में गुजरात टाइटंस से होना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined