
दुनियाभर में फैली कोरोनावायरस महामारी के बावजूद टी-20 क्रिकेट विश्व कप के आयोजनकर्ताओं को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला यह टूर्नामेंट अपने तय समय पर होगा। कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। इस महामारी के कारण कई टूर्नामेंट या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर स्थगित कर दिए हैं। ऐसे में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहा है। आस्ट्रेलिया में होने वाली आस्ट्रेलियाई फुटबाल लीग (एएफएल) और नेशनल रग्बी लीग सीजन को कोरोनावायरस के कारण पहले ही निलंबित किया जा चुका है। इन लीग की तारीखें टी-20 विश्व कप की तारीखों से टकरा सकती हैं।
Published: undefined
पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 50 लाख रुपये का दान किया है। इस ऑलराउंडर ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लोगों से एकजुट रहने की अपील भी की है। इस जानलेवा वायरस से अब तक देश में 3,500 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 80 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। युवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'इस एकता दिखाने वाले दिन मैं प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 50 लाख रुपये दान देने का वादा करता हूं। कृपया आप भी अपनी ओर से योगदान करें।'
Published: undefined
अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजर सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा लॉकडाउन के दिनों में जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। भज्जी ने बताया कि वह और उनकी पत्नी गीता बसरा जालंधर के 5000 परिवारों को इस मुश्किल हालात में राशन उपलब्ध कराएंगे। हरभजन सिंह ने रविवार को अपने टि्वटर हैंडल से तस्वीरें शेयर कर यह जानकारी दी। हरभजन ने लिखा - 'सतनाम वाहेगुरु... बस हिम्मत हौसला देना... गीता बसरा और मैं आज से 5000 परिवारों को राशन बांटने का संकल्प लेते हैं. वाहेगुरु हम सभी पर कृपा करें।' भज्जी ने अपने संदेश में लिखा, 'हम अपने साथी नागरिकों का भार कम करने की कोशिश करेंगे। सुरक्षित रहें, घर में रहें और सकारात्मक रहें, भगवान हम सभी पर कृपा करें. जय हिंद'। गीता बसरा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इसे पोस्ट किया है।
Published: undefined
मौजूदा विश्व चैंपियन भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा है कि वह टोक्यो ओलंपिक के एक साल तक के लिए स्थगित होने की खबर सुनने के लिए मानसिक रूप से तैयार थी। सिंधु ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, " जब मैं ओलंपिक के स्थगित होने की खबर सुनी तब मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थी। मैं इस साल ओलंपिक के आयोजन को लेकर आश्वस्त नहीं थी क्योंकि कोरोनावायरस से हर दिन एक नया देश इससे प्रभावित हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में आप कुछ नहीं कर सकते है। जीवन पहले आता है।" उन्होंने कहा, " लेकिन जब हम वापस आए तो यह सब बदल गया। कोविड-19 संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने लगी। अब तो स्थिति काफी बदतर हो गई है और मुझे याद नहीं है कि आखिरी बार कब हमें इतना लंबा ब्रेक मिला था। शायद कभी नही।"
Published: undefined
कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं लेकिन जर्मनी का शीर्ष फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख कोरोनावायरस के कहर के बावजूद सोमवार को अभ्यास पर लौट आया। बायर्न म्यूनिख ने पुष्टि की है कि उसकी फस्र्ट टीम छोटे-छोटे समूहों में सोमवार से अभयास करेगी। क्लब ने एक बयान में कहा, " एफसी बायर्न म्यूनिख की फस्र्ट टीम सेबनर स्टेबर में छोटे छोटे समूहों में सोमवार से अभ्यास करेगी। यह सरकार की नीति और इससे संबंधित संस्थानों के साथ तालमेल बिठाकर की जाएगी।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined