वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: प्रियंका गांधी बोलीं-UP में शुरू हुआ जातीय हिंसा का दौर और RJD में शामिल हुए श्याम रजक

यूपी के आजमगढ़ के दलित सरपंच की हत्या को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है और नीतीश सरकार से हटाए गए मंत्री श्याम रजक ने आज राष्ट्रीय जनता दल ज्वॉइन कर लिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

यूपी के आजमगढ़ के दलित सरपंच की हत्या को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि आजमगढ़ के दलित सरपंच सत्यमेव जयते ने स्थानीय दबंगों को दस्तावेज़ दस्तखत करने से मना किया, जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गयी। प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में जातीय हिंसा का ऐसा दौर शुरू हो चुका है, जिसमें कई मासूम लोग रोज़ अपनी जान गंवा रहे हैं। प्रियंका गांधी ने प्रशासन को उसकी जिम्मेदारी भी बताई, प्रियंका ने कहा कि प्रशासन की ज़िम्मेदारी है कि ऐसी स्थिति से प्रदेश को बचाए, लेकिन कानून व्यवस्था बीजेपी के जंगलराज में कहीं खो गई है। सत्यमेव जी के परिवारजनों को तत्काल सरकारी मदद और संरक्षण मिलना चाहिए। आपको बता दें, दलित प्रधान सत्यमेव जयते की इस हत्या के पीछे गांव में ही रहने वाली उच्च जातियों को जिम्मेदार बताया गया है।

बिहार में चुनाव से पहले राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई है। नीतीश सरकार से हटाए गए मंत्री श्याम रजक ने आज राष्ट्रीय जनता दल ज्वॉइन कर लिया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने श्याम रजक को पार्टी की सदस्यता दिलाई। आपको बता दें, सीएम नीतीश ने रविवार को श्याम रजक को पहले मंत्री पद से हटा दिया था फिर पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था। आरजेडी में शामिल होने के बाद श्याम रजक ने कहा कि मैं अपना घर में वापस आकर भावुक हो रहा हूं। वापस आकर फिर से सामाजिक न्याय लड़ी जाएगी।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। आर्मी अस्पताल ने सोमवार सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा कि प्रणब मुखर्जी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उनकी निगरानी की जा रही है। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि प्रणव मुखर्जी की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। वह वेंटिलेटरी सपोर्ट पर हैं और उसकी कड़ी निगरानी की जा रही है।

सुशांत केस की जांच में ईडी लगातार लोगों से पूछताछ कर रहा है। रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद अब ईडी ने उनके सीए से पूछताछ के लिए समन भेजा है। आपको बता दें ईडी रिया के सीए से उनकी आमदनी, वित्तीय लेन-देन, इन्वेस्टमेंट, खर्चे और बैंक अकाउंट्स की जानकारी मांग सकता है। आपको बता दें, सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसके बाद से ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से जांच कर रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल