'कहो नरेंदर मजा आ रहा...' गाने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र प्रियांशु से बातचीत
'दिशा छात्र संगठन' से जुड़े प्रियांशु सामाजिक तौर पर सक्रिय हैं और छात्र मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं। गाना वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया के सवाल पर वह कहते हैं कि लोग कह रहे हैं कि अब तुम जेल जाओगे, तुम्हारा नंबर आने वाला है। देखिए पूरी बातचीत।
By नवजीवन डेस्क
'कहो नरेंदर मजा आ रहा...' गाने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र प्रियांशु से बातचीत फोटोः सोशल मीडिया
'कहो नरेंदर मजा आ रहा...' गाकर सुर्खियों में आए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र प्रियांशु ने नवजीवन के साथ बातचीत में कहा कि युवाओं की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं और अब बोलने के सिवा कोई विकल्प बचा नहीं है। 'दिशा छात्र संगठन' से जुड़े प्रियांशु सामाजिक तौर पर भी सक्रिय हैं और छात्र के हितों के मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं। गाना वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया के सवाल पर वह कहते हैं कि 'लोग कह रहे हैं कि अब तुम जेल जाओगे, तुम्हारा नंबर आने वाला है।' देखिए यह वीडियो बातचीत।