एक बार फिर दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एक बार फिर दिल्ली पुलिस टूट पड़ी है। इस बार दिल्ली पुलिस ने सारी हदें पार करते हुए AICC दफ्तर में घुसकर कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पार्टी दफ्तर में घुसकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को पीटा है।
कांग्रेस का कहना है कि सत्ताई गुंडों की पुलिस गुंडागर्दी पर उतर आई है। सब याद रखा जाएगा, इस गुंडागर्दी का करारा जवाब दिया जाएगा। वक्त का पहिया पलटेगा, जरूर पलटेगा। करारा जवाब मिलेगा..
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया है कि, कल कांग्रेस पूरे देश के अंदर राजभवन का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि, पार्टी दफ्तर के अंदर घुसने वाले पुलिसवालों पर एफआईआर दर्ज हो. 17 को हर जिला मुख्यालय पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined