वीडियो

वीडियो: अमेजन की आग से दुनिया पर क्यों मंडरा रहा पर्यावरण संकट, अंधकार में डूबा ब्राजील का ये शहर

अमेजन जंगलों को दुनिया का फेफड़ा भी कहा जाता है। दुनिया की 20 फीसदी ऑक्सीजन इन्हीं जंगलों से निकलती है। पिछले कई दिनों से यहां आग लगी हुई है, जिसकी वजह से लाखों जानवर मर चुके हैं। आग की वजह से ब्राजील का साओ पाउलो शहर पूरी तरह से अंधेरे में डूब गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दक्षिणी अमेरिका के ब्राजील स्थित दुनिया के सबसे बड़े रेन फॉरेस्ट यानी अमेजन जंगलों में लगी भयानक आग की वजह से ब्राजील समेत कई शहरों पर पर्यावरण का संकट मंडरा रहा है। आग के भीषण होने का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ब्राजील का एक शहर इन दिनों पूरी तरह से अंधकार में डूब गया है। जंगल में आग लगने की वह से ब्राजील का साओ पाउलो शहर पूरी तरह से अंधकार में डूब गया है।

लगभग 2 सप्ताह से लगी हुई इस आग के भयानक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। आग की वजह से जंगल में मौजूद लाखों जानवर लगातार मर रहे हैं। हजारों किलोमीटर में फैले इन जंगलों में लगी आग की तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। देश और दुनिया के कई बड़े लोगों ने भी इस आग को लेकर चिंता जताई है।

पूरी दुनिया की 20 फीसदी ऑक्सीजन अमेजन जगलों से ही निकलती है। इसलिए इन्हें पूरी दुनिया का फेफड़ा भी कहा जाता है। इन जंगलों में 16 हजार से ज्यादा पेड़ पौधों की प्रजातियां और 25 लाख से ज्यादा कीड़ों की प्रजातियां पाई जाती हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined