वीडियो

कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी, गुलमर्ग, सोनमर्ग और गुरेज की चोटियां बर्फ से ढकीं, देखें वीडियो

गुलमर्ग के प्रसिद्ध अफरवात पीक पर सीजन की पहली बर्फबारी के बाद बर्फ की मोटी चादर जम गई है। पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बर्फबारी का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और उन्होंने इसका लुत्फ उठाया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। गुलमर्ग, सोनमर्ग और गुरेज घाटी की ऊंची पहाड़ियां बर्फ से सफेद हो गईं। इस बीच, श्रीनगर समेत अन्य मैदानी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

Published: undefined

गुलमर्ग के अफरवात पीक पर बर्फ की मोटी चादर

गुलमर्ग के प्रसिद्ध अफरवात पीक पर सीजन की पहली बर्फबारी के बाद बर्फ की मोटी चादर जम गई है। पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बर्फबारी का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और उन्होंने इसका लुत्फ उठाया।

Published: undefined

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को ही भविष्यवाणी की थी कि जम्मू-कश्मीर में 5 से 7 अक्टूबर के बीच भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। लेकिन अनुमान से पहले ही शुक्रवार को बर्फबारी और बारिश ने दस्तक दे दी।

Published: undefined

पर्यटकों और स्थानीय लोगों में उत्साह

गुलमर्ग, सोनमर्ग और गुरेज में बर्फबारी के चलते पर्यटकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने भी बर्फबारी को त्योहार जैसा माहौल बताते हुए जश्न मनाया। घाटी में बर्फबारी की शुरुआत को सर्दियों की आहट माना जा रहा है।

Published: undefined

मैदानी इलाकों में बारिश

ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी हुई, वहीं श्रीनगर और अन्य मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई। इससे मौसम ठंडा हो गया है और तापमान में गिरावट आई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined