वीडियो

MP में 'का बा' PART-2 ! 'लप्पू सी सरकार बा, मामा तोहरा का लागे जनता बकलोल बा?' नेहा राठौर ने शिव'राज' पर कसा तंज

नेहा सिंह राठौर ने अपने इस गाने में कहा- "एमपी में का बा? सरकार कमिशनखोर बा... कुल देशवा भर में शोर बा... भ्रष्टाचार के चलत महोत्सव ममवा लागत चोर बा... का बा... एमपी में का बा?

फोटो: @nehafolksinger
फोटो: @nehafolksinger 

'बिहार में का बा' और 'यूपी में का बा' से फेमस हुई लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने अब एमपी यानी शिवराज सरकार पर अपने नए गाने के जरिए तंज कसा है। अपने गानों के जरिए राज्यों की हकीकत बयां करने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर बिहार के कैमूर की रहने वाली है। पिछली बार की तरह नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से मध्यप्रदेश की सरकार पर अपने गाने के जरिए निशाना साधा है और 'एमपी में का बा पार्ट-2' लेकर आई हैं। इससे पहले लोकगायिका 'एमपी में का बा' लेकर आ चुकी हैं। जिस पर काफी बवाल भी मचा था।

Published: undefined

नेहा सिंह ने अपने इस गाने में राज्य में हो रहे कमिशनखोरी, भ्रष्टाचार, माफियाओं का जिक्र किया है। नेहा सिंह राठौर ने अपने इस गाने में कहा- "एमपी में का बा? सरकार कमिशनखोर बा... कुल देशवा भर में शोर बा... भ्रष्टाचार के चलत महोत्सव ममवा लागत चोर बा... का बा... एमपी में का बा? झुट्ठा भाषण फर्जी वादा के खुल गईल अब पोल बा... ए मामा तोहरा का लागे जनता बकलोल बा? मामा जी के एमपी में तो बहुते बात निराली बा... जनता हो गईल कर्जदार माफियन के हरियाली बा... एमपी में का बा... लप्पू सी सरकार बा..."

Published: undefined

गौरतलब है कि नेहा सिंह राठौर पहले ही 'एमपी में का बा..पार्ट 1' के जरिए सरकार पर तंज कस चुकी है। जुलाई में जब 'एमपी में का बा' के तहत सरकार पर जब तंज कसा था तो बवाल भी हो गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined