वीडियो

नवजीवन बुलेटिन: राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सोनिया बोलीं- शाह दें इस्तीफा, मनमोहन ने याद दिलाया राजधर्म

दिल्ली हिंसा मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हिंसा में लोगों की जानें गई हैं। वही मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वह राजधर्म की रक्षा के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली हिंसा मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि हिंसा में लोगों की जानें गई हैं। बड़ी संख्या में संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। उनकी पार्टी राष्ट्रपति से मिलकर गृह मंत्री अमित शाह को उनके पद से तत्काल हटाने की मांग की है।

राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि राजधानी में हिंसा शर्मनाक है। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वह राजधर्म की रक्षा के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करें। मनमोहन सिंह ने कहा कि 'राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा शर्मनाक है।

बिहार में साल 2021 में होने वाली जनगणना से पहले एक बड़ा फैसला किया गया है। राज्य विधानसभा में गुरुवार को एक प्रस्ताव पास करते हुए सरकार ने 2021 में जाति आधारित जनगणना कराने का फैसला किया है। पूर्व में तमाम विपक्षी दल इस तरह की मांग उठाते रहे हैं। वहीं खुद सत्तारुढ़ जेडीयू भी प्रदेश में जातीय आधार पर जनगणना कराने की वकालत करती रही है।

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का 9वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 रनों से हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए भारत को 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रनों पर ही रोक दिया। न्यूजीलैंड हालांकि इतने रन भी नहीं बना पाई और भारतीय गेंदबाजों के सामने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined