वीडियो

वीडियो: पहलवान अवतार में दिखे राहुल गांधी, अखाड़े में उतरकर सीखे कुश्ती के दांव पेंच, पहलवानों के 'न्याय' पर भी की बात

राहुल गांधी पहलवानों से मिलने हरियाणा के झज्जर स्थित छारा गांव में भाई वीरेंद्र आर्य का अखाड़ा पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया के साथ बाकी पहलवानों से बातचीत की और मोदी सरकार के विरुद्ध न्याय के लिए चल रहे उनके संघर्ष के बारे में चर्चा की।

फोटो: @RahulGandhi
फोटो: @RahulGandhi 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लोगों से मिलने का सिलसिला जारी है। किसानों, ट्रक ड्राइवर, मेकेनिक के बाद अब राहुल गांधी पहलवानों से मिलने हरियाणा के झज्जर स्थित छारा गांव में भाई वीरेंद्र आर्य का अखाड़ा पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया के साथ बाकी पहलवानों से बातचीत की और मोदी सरकार के विरुद्ध न्याय के लिए चल रहे उनके संघर्ष के बारे में चर्चा की।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि महिला खिलाड़ियों के साथ शोषण, आवाज़ उठाने पर पुलिस प्रताड़ना और उनकी मांगें मान कर वादे से पलट जाना - सवाल है, अगर देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों, भारत की बेटियों के साथ सरकार का ऐसा बर्ताव होगा, तो कौन से माता-पिता अपने बच्चों को खिलाड़ी बनने के लिए प्रोत्साहित करेंगे? सवाल है महिला सुरक्षा का, सवाल है इन्साफ़ का!

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined