वीडियो

वीडियो: रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक, लेंस और मिरर की मदद से श्रीराम के माथे पर पहुंची किरणें

आज रामलला का सूर्य की किरणों से तिलक हुआ। लेंस और मिरर की मदद से सूर्य की किरणें रामलला के माथे पर पहुंचीं। वैदिक मंत्रोच्चार से मंदिर का परिसर भक्तिमय हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

रामनवमी पर अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा का सूर्य तिलक किया गया, जिसका अद्भुत नजारा देखने को मिला, बड़ी संख्या भक्त प्रभु राम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके ऊपर ड्रोन से सरयू नदी का पवित्र जल छिड़क कर स्वागत किया जा रहा है।

Published: undefined

आपको बता दें, राम मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगे दर्पण पर सूर्य की किरणें गिरीं। यहां से परावर्तित होकर पीतल के पाइप में पहुंचीं। पाइप में लगे दर्पण से टकराकर किरणें 90 डिग्री कोण में बदल गई। लंबवत पीतल के पाइप में लगे लेंसों से किरणें आगे बढ़ते हुए गर्भगृह में लगे दर्पण से टकराईं। यहां से 90 डिग्री का कोण बनाकर 75 मिलीमीटर टीके के रूप में रामलला के ललाट को सुशोभित किया।

Published: undefined

सूर्य तिलक के साथ ही मंदिर में आरती की गई। इससे पहले कुछ देर के लिए मंदिर के पट बंद किए गए। गर्भग्रह की लाइट बंद कर दी गई, ताकि सूर्य तिलक स्पष्ट नजर आए।

सूर्य तिलक को लेकर शनिवार को आखिरी ट्रायल किया गया था। आठ मिनट तक चले इस ट्रायल के दौरान इसरो के साथ-साथ आईआईटी रुड़की और आईआईटी चेन्नई के एक्सपर्ट भी मौजूद रहे थे। रामनवमी पर दूसरी बार रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया है। इसका सीधा प्रसारण देश-दुनिया के लोगों ने देखा।

रामनवमी के अवसर पर बीते साल भी रामलला का सूर्य तिलक किया गया था। ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि अगले बीस साल तक लगातार सूर्य तिलक होता रहेगा।

Published: undefined

बता दें, श्री रामजन्मोत्सव पर सूर्य तिलक का धार्मिक महत्व है। प्रेरणा रामचरितमानस कीचौपाई- ‘मास दिवस कर दिवस भा मरम न जानइ कोइ, रथ समेत रबि थाकेउ निसा कवन बिधि होइ‘ है। चौपाई में तुलसीदास लिखते हैं कि रामलला का जब जन्म हुआ, तब सूर्य देव अयोध्या पहुंचे। इतना मोहित हुए कि एक महीने अयोध्या में रह गए। इस दौरान अयोध्या में रात नहीं हुई। भगवान राम सूर्यवंशी थे यानी सूर्य उनके कुल देवता हैं।

(IANS के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल गांधी ने पाकिस्तानी गोलाबारी में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा, युवा कांग्रेस ने सौंपा चेक

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस सांसद ने कहा, PM का राज्यसभा में आकर ऑपरेशन सिंदूर पर अपना भाषण ना देना पूरे सदन का अपमान

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप ने भारत और रूस से संबंधों को लेकर जताई नाराजगी और रूस में शक्तिशाली भूकंप

  • ,
  • ऑपरेशन सिंदूरः पीएम मोदी ने राज्यसभा में नहीं दिया जवाब, विपक्ष ने बताया सदन का अपमान, किया वॉकआउट

  • ,
  • अमेरिकी शुल्क लगने पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, कहा- इंदिरा से प्रेरणा लेकर ट्रंप के सामने खड़े हो जाएं PM