वीडियो

वीडियो: दिल्ली में थार वाले ने बाइक को मारी टक्कर, शख्स की मौके पर ही मौत

पुलिस के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थार चालक ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक थार गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बेचू लाल (40 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थार चालक ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Published: undefined

घटना की सूचना मिलते ही मोती नगर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और थार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतक बेचू लाल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। मामले की गहन जांच जारी है। इस एक्सीडेंट से स्थानीय लोग दहशत में हैं, और उन्होंने इलाके में तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाही भरी ड्राइविंग पर चिंता जताई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined