वीडियो

उमर खालिद की अम्मी ने बताई बेटे की 'गलती', पूछा- क्या इस मुल्क में 'We' की परिभाषा बदल गई है?

उमर खालिद के फेसबुक पेज पर आयोजित कार्यक्रम में उमर की अम्मी ने पूछा कि संविधान में जिस 'We The People' की बात है, क्या उस We की परिभाषा बदल गई है? क्या इस देश के अल्पसंख्यकों को अब खामोश हो जाना चाहिए?

उमर खालिद की अम्मी ने बताई बेटे की 'गलती', पूछा- क्या इस मुल्क में 'We' की परिभाषा बदल गई है?
उमर खालिद की अम्मी ने बताई बेटे की 'गलती', पूछा- क्या इस मुल्क में 'We' की परिभाषा बदल गई है? फोटोः नवजीवन

26 जनवरी 2026 को उमर खालिद के फेसबुक पेज पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम Whose Republic? को संबोधित करते हुए सबीहा ख़ानम ने सवाल करते हुए कहा कि उनके बेटे और उसके जैसे युवाओं ने इस सत्ता की आंखों में आंखें डालकर सवाल किया। उनके गलत फैसलों की आलोचना की, यही वजह है कि उनको सजा दी जा रही है। उमर की अम्मी का सवाल था कि संविधान में जिस 'We The People' की बात है, क्या उस We की परिभाषा बदल गई है? क्या इस देश के अल्पसंख्यकों को अब खामोश हो जाना चाहिए? देखिए यह बातचीत - उमर खालिद के फेसबुक पेज से साभार।

Published: undefined