बिहार की राजधानी पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि भारत में मौलिक अधिकार के तहत सभी को व्यस्क मताधिकार की गारंटी दी गई थी। लेकिन जिस तरीके से चुनाव आयोग स्पेशल इंटेंसिव डिवीजन के नाम पर मतदाताओं को बाहर करने का जो षड्यंत्र बीजेपी-आरएसएस के साथ कर रही थी। इस पूरे आंदोलन के जरिए हम लोगों ने सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि कोई एक भी मतदाता मताधिकार के अधिकार से बाहर ना जाए। शुरुआती दौर में आप देखेंगे तो करीब 65 लाख लोगों को इन लोगों ने बाहर किया था।
सुधाकर सिंह ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा का एक व्यापक असर हुआ है पूरे बिहार में और इसका असर पूरे देश में होगा। लोगों के बीच में बहुत साफ धारणा है कि एनडीए चोरी के जरिए सत्ता प्राप्त कर रहा है और इसका कई राज्यों में उदाहरण है। वो बिहार में भी इसे लागू करना चाहते थे लेकिन उम्मीद है कि ये कामयाब नहीं होंगे और बिहार तो आंदोलन की भूमि रही है। जब भी देश की सत्ता प्रतिष्ठानों ने जो भी अवैध काम करने का प्रयास किया उसका पुरजोर विरोध बिहार के लोगों ने किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined