कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है। रविवार को तेलंगाना के गोलापल्ली जिले से पदयात्रा के 53वें दिन की शुरूआत राहुल गांधी के साथ अन्य भारत यात्रियों ने की। पदयात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। हजारों लोग इस पदयात्रा से जुड़ रहे हैं। इस बीच राहुल गांधी को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। क्या बच्चे, क्या नौजवान और क्या बुजुर्ग हर कोई पदयात्रा से जुड़ रहा है। लोग राहुल गांधी से मिल रहे हैं।
Published: undefined
पदयात्रा के बीच राहुल गांधी से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी चारों तरफ चर्चा रही है। रविवार को पदयात्रा में कुछ बच्चे भी शामिल हुए। वीडियो में राहुल गांधी बच्चों से बात करते दिखाई दे रहे हैं। राहुल गांधी बच्चों से कहते हैं, तैयार हो? बच्चे कहते हैं हां, फिर क्या था, राहुल गांधी दौड़ पड़ते हैं। राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल सभी लोग इस रेस में शामिल हो जाते हैं। वीडियो में राहुल गांधी के साथ उनके सुरक्षा कर्मी भी दौड़ते नजर आ रहे हैं।
Published: undefined
राहुल गांधी रविवार की पदयात्रा खत्म करने से पहले शाम को शादनगर के सोलीपुर जंक्शन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने शनिवार रात को जडचर्ला एक्स रोड जंक्शन पर रुकने से पहले 20 किलोमीटर से ज्यादा की पदयात्रा की थी। पदयात्रा तेलंगाना के 7 लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके बाद बाद यह 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined