वीडियो

वीडियो: जनता क्यों बोली SIR का फायदा बीजेपी को होगा? उत्तर प्रदेश के खतौली में लोगों ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश में इलेक्शन कमीशन की ओर से SIR की प्रक्रिया जारी है। फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। लोग कागज जमा कर रहे हैं, लेकिन एक बड़ी आबादी के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। समाज, सियासत और चुनावी रुझान को लेकर लोग उदास हो रहे हैं।

फोटो: नवजीवन ग्राफिक्स
फोटो: नवजीवन ग्राफिक्स 

उत्तर प्रदेश में इलेक्शन कमीशन की ओर से SIR की प्रक्रिया जारी है। फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। लोग कागज जमा कर रहे हैं, लेकिन एक बड़ी आबादी के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। समाज, सियासत और चुनावी रुझान को लेकर लोग उदास हो रहे हैं। अपने ही मुल्क में उपेक्षित होने का भाव आने लगा है। कुछ लोग मुखर भी हैं और एसआईआर को सीधे तौर पर एक पार्टी के लिए फायदे का सौदा बता रहे हैं। स्पेशल इंटेसिव रिवीजन को लेकर यूपी की जनता क्या सोचती है, यह जानने के लिए नवजीवन पब्लिक के बीच पहुंचा, और लोगों ने जो हमसे कहा- वह आप सुनिए - और अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट बॉक्स में बताइए।

Published: undefined