वीडियो

वीडियो : सुनिए संविधान पर राहुल गांधी का पूरा भाषण, कहा- जातिगत जनगणना कराएंगे और 50 फीसदी की दीवार भी गिराएंगे

संविधान पर लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने दोहराया कि 'हम जाति जनगणना भी कराएं, तभी भारत का असली विकास होगा, नए तरीके की राजनीति होगी और 50 फीसदी आरक्षण की दीवार भी गिराएंगे।' सुनिए लोकसभा में राहुल गांधी का पूरा भाषण

लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी
लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने महाभारत के एकलव्य का जिक्र करते हुए कहा कि 'जैसे द्रोणाचार्य जी ने एकलव्य का अंगूठा काटा, वैसे ही आप पूरे देश का अंगूठा काटने में लगे हुए हो। आप हिंदुस्तान के युवाओं का, सबका अंगूठा काटते हो.....जब आप अडानी जी को धारावी देते हो, तो आप धारावी के जो एंटरप्रेन्योर हैं, जो स्माल एंड मीडियम बिजनेस हैं, उनका आप अंगूठा काटते हो। जब हिंदुस्तान के पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्री ये सब जब आप अडानी को देते हो, हिंदुस्तान के सारे के सारे जो फेयरप्ले बिजनेस हैं, जो ईमानदारी से काम करते हैं, आप उन सबका अंगूठा काटते हो, जब आप अडानी की मदद करते हो।'

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि, 'कॉन्स्टिट्यूशन में लेटरल एंट्री करके आप हिंदुस्तान के युवाओं का, पिछड़ों का, गरीबों का अंगूठा काटते हो। स्पीकर सर, जैसे एकलव्य ने प्रैक्टिस की थी, वैसे ही हिंदुस्तान के युवा सुबह उठकर, चार बजे उठकर अलग-अलग एग्जाम की तैयारी करते हैं। आपने देखा होगा, पहले हजारों युवा सुबह उठकर रनिंग करते थे, वेट ट्रेनिंग करते थे आर्मी में जाने के लिए। जब आपने अग्निवीर लागू किया तो आपने उन युवाओं की उंगली काटी। जब आप पेपर लीक कराते हो, 70 बार आपने पेपर लीक करवाया है, तब आप हिंदुस्‍तान के युवाओं का अंगूठा काटते हो। आज दिल्‍ली के बाहर आपने किसानों पर टियर गैस चलाया है, आपने किसानों पर लाठी चार्ज किया है। किसान आपसे एमएसपी मांगते हैं, सही दाम मांगते हैं, मगर आप अडानी को फायदा पहुंचाते हो, अंबानी को फायदा पहुंचाते हो और किसान का अंगूठा काटने का काम करते हो। हम कहते हैं अभयमुद्रा, हम कहते हैं डरो मत और आप कहते हो – हम आपका अंगूठा काट देंगे, यह फर्क है।'

उन्होंने कहा कि, 'संविधान में कहीं नहीं ल‍िखा है कि मोनोपॉली होनी चाहिए, संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि पेपर लीक होना चाहिए, संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि अग्निवीर होना चाहिए, संविधान में यह सब नहीं लिखा है, इसीलिए मैं यहां रेज कर रहा हूं। संविधान में नहीं लिखा है कि हिंदुस्‍तान के युवाओं का अंगूठा काटना चाहिए, उनका जो हुनर है उनसे छीना जाना चाहिए।'

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined