वीडियो

वीडियो: पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में निधन, जानें उनका राजनीतिक सफर

समता पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार सुबह 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लंबी समय से बीमार होने की वजह से ही वह सार्वजनिक जीवन से दूर थे। अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने रक्षा, उद्योग मंत्रालय का जिम्मा संभाला था।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

उनके निधन पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “जॉर्ज साहब ने भारत के सबसे अच्छे राजनीतिक नेतृत्व का प्रतिनिधित्व किया। वह गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों के लिए सबसे प्रभावी तरीके आवाज उठाते थे। उनके निधन से दुखी हूं।”

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ।” उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined