वीडियो

वीडियो: टीम इंडिया से इन खिलाड़ियों की विदाई तय, ये होंगे नए चेहरे!       

विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होने की संभावना है। इन बदलावों से ना सिर्फ दिग्गज क्रिकेटर एम एस धोनी का भविष्य तय होगा, बल्कि उन युवा चेहरों की तस्वीर भी सामने आ जाएगी जो आने वाले वक्त में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव होने की संभावना है। इन बदलावों से ना सिर्फ दिग्गज क्रिकेटर एम एस धोनी का भविष्य तय होगा, बल्कि उन युवा चेहरों की तस्वीर भी सामने आ जाएगी जो आने वाले वक्त में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी 19 जुलाई को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन करने जा रही है।

धोनी की जगह रिषभ पंत को टीम में मौका मिल सकता है। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों इस दौरे के लिए उपलब्ध हैं, ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का चुना जाना तय है। दूसरे ओपनर के तौर पर के एल राहुल ही टीम के साथ जाएंगे। हालांकि टीम रिजर्व ओपनर के तौर पर वनडे टीम में मयंक अग्रवाल को मौका दे सकती है।

Published: undefined

मिडिल ऑर्डर में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। जाधव, कार्तिक का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। टीम मैनेजमेंट इनके स्थान पर श्रेयश अय्यर को मौका दे सकता है। साथ ही मनीष पांडें की वापसी देखने को भी मिल सकती है। पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल भी काफी समय से अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को भी वेस्टइंडीज दौरे पर मौका मिल सकता है।

हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया जा सकता है। पांड्या आईपीएल से ही चोट से जूझ रहे हैं, जबकि बुमराह पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।

स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और चहल का चुना जाना तय माना जा रहा है। इन दोनों के अलावा राहुल चहर को टीम में मौका दिया जा सकता है। चहर घेरलू सीरीज में पिछले लंबे समय से अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं। टेस्ट टीम में अश्विन और जडेजा का चुने जाना लगभग तय है। नवदीप सैनी नया चेहरा हो सकते हैं। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार अपनी-अपनी जगह बचाने में कामयाब हो सकते हैं। खलील अहमद, दीपक चहर वो चेहरे हैं जिनमें से किसी एक को वेस्टइंडीज दौरे में तेज गेंदबाज के तौर पर आजमाया जा सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined