कांग्रेस नेता सुप्रीया श्रीनेत ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी फ्रांस से अमेरिका जाएंगे, तो सबके मन में कुछ सवाल हैं, क्या वह डोनाल्ड ट्रम्प से उन भारतीयों के साथ हुई ज़्यादती का मुद्दा उठाएंगे, जिनको अमेरिका ने वापस भेजा है? पैरों में जंजीरें और हाथों में हथकड़ी लगे भारतीयों को देख कर पूरा देश आहत हुआ है।
क्या यह देश अपने प्रधानमंत्री से यह उम्मीद कर सकता है कि वो हमारे अपमान का मुद्दा उठाएंगे? क्योंकि जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वो परेशान करने वाले हैं। तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक: अमेरिका ने भारत से 104 उन लोगों की सूची साझा की थी, जिनको उन्होंने पहले राउंड में डिपोर्ट किया, भारत सरकार ने उनके भारतीय होने की पुष्टि की, जिसके बाद उन्हें डिपोर्ट किया गया, उनके डिपोर्ट होने से पहले विदेश मंत्री जयशंकर, अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट मतलब वहां के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से मिले थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined