सिनेमा

ऑस्कर 2018: बेस्ट फिल्म सहित ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने जीते 4 अवार्ड, श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि

ऑस्कर 2018 में ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को 13 अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसमें इस फिल्म ने 4 अवार्ड अपने नाम किए। समारोह में शशि कपूर और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई। 

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  ऑस्कर 2018 में बेस्ट फिल्म सहित ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने जीते 4 अवार्ड

90वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में सभी अवॉर्ड की घोषणा की जा चुकी है। अवॉर्ड्स समारोह में 13 केटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को बेस्ट फिल्म चुना गया है। निर्देशक गिलियेरमो देल तोरो ने फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर जीता। इसके अलावा फिल्म ने ऑरिजनल स्कोर और प्रोडक्शन डिजाइन के अवॉर्ड अपने नाम किए। इस फिल्म में सैली हॉकिन्स ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये अमेरिकी फैंटेसी ड्रामा है। इसमें 1962 के बाल्टीमोर शहर की कहानी बताई गई है।

Published: undefined

इनके नाम रहा ऑस्कर 2018:

  • बेस्ट फिल्म: ‘द शेप ऑफ वॉटर’, इस फिल्म के निर्देशक गिलियेरमो देल तोरो हैं
  • डायरेक्टर: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए निर्देशक गिलियेरमो देल तोरो को
  • लीड एक्ट्रेस: फ्रांसिस मैकडोरमैंड को फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी’ के लिए
  • लीड एक्टर: गैरी ओल्डमैन फिल्म ‘डार्केस्ट ऑवर’ के लिए
  • ऑरिजनल सॉन्ग: फिल्म ‘कोको’ का गाना रीमेंबर मी के लिए क्रिस्टन एंडरसन- लोपेज और रोबर्ट लोपेज
  • ऑरिजनल स्कोर: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए अलेक्सांद्रे डेसप्लाट
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: ‘ब्लेड रनर 2049’ के लिए रोजर ए डिकिन्स
  • ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: ‘गेट आउट’ के लिए जॉर्डन पीले
  • अडाप्टेड स्क्रीनप्ले: ‘कॉल मी बाय यूअर नेम’ के लिए जेम्स आइवरी
  • लाइव एक्शन शॉर्ट: ‘द साइलेंट चाइल्ड’ के लिए क्रिस ऑवरटन और रेचल शेंटों
  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: ‘हेवन इज ए ट्रैफिक जैम ऑन द 405’
  • बेस्ड एडिटिंग: ‘डनकर्क’ के लिए ली स्मिथ
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: ‘ब्लेड रनर 2048’ के लिए जॉन नेलसन, गर्ड नेफजर, पॉल लेमबर्ट और रिचर्ड आर ह्यूवर
  • बेस्ट एनिमेटेड फिल्मः ‘कोको’, ली उनकिर्च और डार्ला के एंडरसन
  • एनिमेटेड शॉर्ट फिल्मः ‘डियर बास्केटबॉल’ के लिए ग्लैन कीन और कोबी ब्रायंत को
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसः एलिसन जैनी को ‘आई, तान्या’ के लिए
  • फॉरेन लैंग्वेज फिल्मः चिली की ‘अ फैंटास्टिक वूमेन’ को मिला अवार्ड
  • प्रोडक्शन डिजाइनः ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए पॉल डेनहैम ऑस्टरबेरी, शेन विआऊ और जेफ्री ए मेल्विन
  • साउंड मिक्सिंगः ‘डनकर्क’ के लिए ग्रैग लैंडेकर, गैरी ए रिज्जो और मार्क वाइनगार्टन
  • साउंड एडिटिंगः ‘डनकर्क’ के लिए रिचर्ड किंग और एलेक्स गिब्सन
  • बेस्ट डॉक्युमेंट्रीः ‘इकारस’ के लिए ब्रियान फोगेल और डैन कोगन को मिला
  • कॉस्ट्यूम डिजाइनः ‘फैंटम थ्रेड’ के लिए मार्क ब्रिजेस को
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरः सैम रॉकवैल को ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौर’ के लिए दिया गया है
  • मेकअप ऐंड हेयरस्टाइलिंगः ‘डार्केस्ट ऑर’ के लिए काजुहिरो सुजी, डेविड मेलिनॉस्की और लुसी सिबिक को मिला

Published: undefined

ऑस्कर के ल‍िए ये 9 फिल्में थी नामित

इस बार ऑस्कर के लिए 9 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था। इसमें पॉलिटिकल थ्रिलर से लेकर हॉरर फिल्में तक शामिल थीं। दो बड़े नामी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलान और स्टीवन स्प‍िलबर्ग की फिल्में भी ऑस्कर की दावेदार मानी जा रही थीं। लेकिन ये अवॉर्ड द शेप ऑफ वॉटर फिल्म को मिला।

ऑस्कर अवॉर्ड्स में नहीं पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा इस बार आयोजित ऑस्कर 2018 में शामिल नहीं हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा हर बार रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आती हैं. लेकिन इस बार रेड कार्पेट भी प्रियंका चोपड़ा के बिना सूना है। उन्होंने नहीं पहुंचने की वजह का खुलासा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किया है। प्रियंका ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उसपर लिखा, “ऑस्कर के लिए मैं अपने नॉमिनेटेड फ्रेंड्स को गुडलक विश करना चाहूंगी। बहुत बीमार हूं लेकिन अपने बेड से ही सभी को विश कर रही हूं। विनर्स का नाम जानने के लिए बेताब हूं।”

Published: undefined

ऑस्कर अवॉर्ड 2018 में श्रीदेवी और शशि कपूर को श्रद्धांजलि

बॉलीवुड एक्टर श्रीदेवी और शशि कपूर को ऑस्कर अवॉर्ड 2018 में पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। लॉस एंजलेस में चले इस इवेंट में श्रीदेवी और शशि कपूर को ‘इन मेमोरियम’ सेक्शन में फीचर किया गया। ‘इन मेमोरियम सेक्शन’ में उन कलाकारों को जगह दी जाती है जिनका हाल ही में निधन हुआ।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, 6 लोगों की मौत

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: भीषण गर्मी-चिलचिलाती धूप से बढ़ी मुश्किलें, IMD का बिहार, बंगाल समेत इन राज्यों में लू का अलर्ट

  • ,
  • हरियाणा में कांग्रेस को लेकर जबरदस्त उत्साह, JJP के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस में शामिल

  • ,
  • कोविशील्ड वैक्सीन से हार्ट अटैक- ब्रेन स्ट्रोक! कोर्ट में कंपनी ने पहली बार माना दुर्लभ साइड इफेक्ट्स की बात

  • ,
  • योग गुरु रामदेव को बड़ा झटका! पतंजलि की दिव्य फार्मेसी के 10 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित