सिनेमा

‘एक लड़की को देखा...’ में सोनम के काम से बेहद खुश पापा अनिल कपूर, सोनम के लिए बनेंगे डायरेक्टर

अभिनेत्रा सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर अब निर्देशन में भी कदम रखेंगे, लेकिन उनकी पहली फिल्म की हिरोइन सोनम कपूर होंगा। उन्होंने कहा कि “एक लड़की को देखा...” में सोनम कपूर ने बेहद प्रभावशाली काम किया है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

हाल में रिलीज़ हुई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में एलजीबीटीक्यू समुदाय की पक्षधरता के लिए प्रशंसा बटोर रहीं सोनम कपूर आहूजा के पिता और अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि वह (सोनम) अपने फिल्मी करियर में चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं का चयन कर रहीं हैं। इस फिल्म में अनिल ने सोनम के पिता की भूमिका निभाई है।

अनिल कपूर ने कहा, "वह इस तरह की चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं का चयन कर रही हैं। 'नीरजा' एक ऐसी फिल्म थी, जिसने कई अवधारणाएं तोड़ीं। इस फिल्म ने सोनम को एक अभिनेत्री के रुप में खुद को साबित करने का मौका दिया। मैं सोनम में विश्वास करने के लिए निर्देशक राम माधवनी का शुक्रिया अदा करता हूं।"

उन्होंने कहा, "अब मैं ऐसा महसूस करता हूं कि 'एक लड़की को देखा..' ने सोनम को एक और अवसर दिया है, जिसकी वह हकदार है। वह कभी भी अति नाटकीय नहीं रही क्योंकि उसने अपने फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस के जरिए खुद को वास्तविक लोगों और परिस्थितियों से जोड़ा। उसने काफी पढ़ा और यात्राएं कीं। उसने 'एक लड़की को देखा..' में अपने किरदार से कनेक्ट किया और किरदार की भावनाओं को काफी सहज अदा के साथ जाहिर किया।"

अनिल कपूर का कहना है कि, “एक अभिनेता के लिए जरूरी है कि वह जोखिम भरे किरदार चुने और वह खुश हैं कि सोनम ने इस फिल्म में लेस्बियन का किरदार निभाया है।” सोनम के साथ स्क्रीन शेयर करने का अनुभव कैसा रहा, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "खूबसूरत पटकथा के अलावा, वही मुख्य वजह थी यह फिल्म करने की। हमने सही फिल्म में एकसाथ काम करने का इंतजार किया था। मैं उसके समर्पण से काफी खुश हूं।"

अनिल कपूर ने इसके साथ ही सोनम को लेकर निर्देशन करने की भी इच्छा जताई। उन्होंने कहा, "अगर मैं कभी फिल्म का निर्देशन करूंगा तो वह इसलिए करूंगा कि मैं अपनी बेटी को लेकर निर्देशन कर सकूं। हां, निर्देशक के तौर पर मेरी फिल्म में सोनम होगी और कोई नहीं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

  • ,
  • खेल: T20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में इतिहास रचने उतरेंगे जोकोविच और अल्कारेज

  • ,
  • दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनीं

  • ,
  • सिनेजीवन: रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस पर फिदा हुईं गौरी खान और जब विदेश में प्रीति जिंटा ने की थी सेलिना जेटली की मदद

  • ,
  • सुनेत्रा पवार चुनी गईं एनसीपी विधायक दल की नेता, शाम 5 बजे लेंगी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, संसद से दिया इस्तीफा