बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को इस साल अक्टूबर में होने वाले इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (आईएसआरएल)’ के दूसरे सत्र के लिए बुधवार को आधिकारिक ब्रांड दूत नियुक्त किया गया। पिछले साल अपने शुरुआती सत्र में भारत में मोटरस्पोर्ट्स के परिदृश्य को बदलने का दावा करने वाली इस लीग ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस बॉलीवुड सुपरस्टार की बड़ी छवि और व्यापक लोकप्रियता लीग के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव लायेगी। यह साझेदारी आईएसआरएल जैसे मुख्यधारा के मनोरंजक खेल को नये युग में ले जायेगी।
सलमान ने लीग से जुड़ने पर कहा, ‘मैं उस चीज का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं जिसे ( मोटरसाइकिल और मोटरस्पोर्ट्स) लेकर मैं बहुत भावुक रहता हूं। आईएसआरएल दीर्घकालिक योजना के साथ वास्तव में क्रांतिकारी पहल है। इस लीग में मनोरंजन का बहुत महत्व है और यह जुनून और कौशल के साथ ऐसे नायकों को बनाने की क्षमता रखता है जो अगली पीढ़ी को प्रेरित करेंगे। हम ‘सुपरक्रॉस’ को भारत में एक घरेलू नाम बनाने और अपने राइडर्स को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।’’
Published: undefined
अभिनेता गजराज राव ने सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित के एक वीडियो को शेयर कर उनकी कला के खास अंदाज में प्रशंसा की। राव ने बताया कि अभिनेत्री को सामने से प्रस्तुति करते देखना खुली आंखों से सपना देखने जैसा है। अभिनेत्री के एक नृत्य करते वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए गजराज राव ने कैप्शन में लिखा, “माधुरी दीक्षित को स्टेज पर परफॉर्म करते देखना ऐसा है जैसे, आपने खुली आंखों से कोई मायावी सपना देखा हो।” अभिनेता ने आगे लिखा, “उन्होंने जयपुर में आईफा के दौरान जादुई समा बांध दिया। आपके शहर में माधुरी जी कभी लाइव शो करें तो जरूर जाइएगा...मैं तो जाऊंगा।”
शेयर किए गए वीडियो में माधुरी दीक्षित साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ के गाने ‘घूमर’ गाने पर नृत्य करती नजर आ रही हैं। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, अदिति राव हैदरी और जिम सर्भ स्टारर फिल्म के मूल गाने में दीपिका ने डांस किया है। श्रेया घोषाल और स्वरूप खान ने ‘घूमर’ गाने में अपनी आवाज दी है, गाने में दीपिका ने चित्तौड़गढ़ किले के सेट पर पारंपरिक राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत की थीं। यह कोई पहली बार नहीं है जब गजराज ने किसी अभिनेत्री की तारीफ की है।
इससे पहले वह ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘महाराज’ ओटीटी शो ‘डब्बा कार्टेल’, 'दुपहिया' समेत अन्य में शानदार काम कर छाईं शालिनी पांडे के साथ ही 'लापता लेडीज' की अभिनेत्री शिवानी रघुवंशी की भी तारीफ करते नजर आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो गजराज की हाल ही में रेणुका शहाणे के साथ ‘दुपहिया’ वेब सीरीज आई है। काल्पनिक गांव धड़कपुर पर आधारित इस सीरीज में गजराज, रेणुका के साथ भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी के बैनर बॉम्बे फिल्म कार्टेल ने सीरीज का निर्माण किया है। वहीं, निर्देशन सोनम नायर ने किया है। सीरीज की कहानी को अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखा है।
Published: undefined
अभिनेता कार्तिक आर्यन एंथोलॉजी ‘माई मेलबर्न’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है, जो हर किसी को देखनी चाहिए। स्क्रीनिंग में मलाइका अरोड़ा भी शामिल हुईं। कबीर खान, इम्तियाज अली, ओनिर और रीमा दास- चार फिल्म निर्माताओं के निर्देशन में बनी ‘माई मेलबर्न’ में चार कहानियां हैं, जो नस्ल, लिंग भेद और विकलांगता पर बनी है। मुंबई के एक थिएटर में आयोजित स्क्रीनिंग में पहुंचे कार्तिक आर्यन ने कहा, “यह भारत के सबसे पसंदीदा फिल्म निर्माताओं की एक शानदार फिल्म है। फिल्म में जोश के साथ संवेदनाएं और मानवता का पुट भी है। मैं खुश हूं कि मुझे यह फिल्म देखने का मौका मिला। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे हर किसी को देखनी चाहिए और खूब प्यार देना चाहिए।
फिल्म निर्माता मीतू भौमिक लांगे की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, " दर्शक ‘माई मेलबर्न’ को खूब पसंद करेंगे। मुझे ‘माई मेलबर्न’ की पूरी टीम से प्यार है और मीतू को बहुत-बहुत धन्यवाद जो इस फिल्म की रीढ़ हैं। मीतू ने कबीर सर, इम्तियाज सर, ओनिर सर और रीमा मैम जैसे फिल्म निर्माताओं के साथ इस फिल्म को शानदार बनाने के लिए अपना बेस्ट दिया है, फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किया है।”
स्क्रीनिंग में निर्माता मीतू भौमिक लांगे के साथ फिल्म के चारों निर्देशक, फिल्म के कलाकार और क्रू भी मौजूद थे। कार्तिक आर्यन और मलाइका अरोड़ा के अलावा, इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के कुछ सितारे भी शामिल हुए, जिनमें शूजित सरकार, रसिका दुग्गल, अहाना कुमरा, अमित साध, निमृत कौर अहलूवालिया, करण टैकर, अंशुमान झा, आरुषि शर्मा, विजय कृष्ण आचार्य, ऋत्विक धनजानी और मेधा शंकर के नाम भी शामिल हैं। ‘माई मेलबर्न’ भारत में 14 मार्च को रिलीज होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक अभिनेत्री श्रीलीला के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म की तैयारी में हैं।
Published: undefined
अभिनेत्री इंदिरा कृष्णा जल्द ही अभिनेता सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘जटाधारा’ से तेलुगू में डेब्यू करने जा रही हैं। अभिनेत्री ने अपने किरदार के बारे में प्रशंसकों को हिंट देते हुए बताया कि उन्हें जो भूमिका दी गई है, वह उन्हें बेहद पसंद है। टीवी शो ‘दुर्गा-अटूट प्रेम कहानी’ में पानी बाई का किरदार निभाने वाली इंदिरा ने कहा, “मैं इतनी खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं और तेलुगू में डेब्यू करने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे फिल्म में जो किरदार दिया गया है, वह मुझे बेहद पसंद है, लेकिन दर्शकों और शुभचिंतकों के बीच इसे आधिकारिक रूप से पेश करने में मुझे समय लगेगा।”
वेंकट कल्याण के निर्देशन में बनी फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, “मैं सोनाक्षी, सुधीर जैसे कई खूबसूरत और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने को लेकर खुश और उत्साहित हूं। प्रेरणा की वजह से ही मेरे लिए यह प्रोजेक्ट संभव हो पाया। मैं आभारी हूं।” टीवी शोज में अपने काम के अनुभव पर भी उन्होंने बात की। अभिनेत्री ने कहा, “मैं सामने आए किसी भी अच्छी भूमिका को ना नहीं कहूंगी। उसका माध्यम चाहे टीवी हो या फिल्म, मुझे शूटिंग करना और अपने दर्शकों का मनोरंजन करना अच्छा लगता है।” अभिनेत्री ने कहा, “पानी बाई का किरदार निभाने और उसके लिए इतनी सराहना पाने के बाद मैं ऐसे ही और भूमिका निभाना चाहती हूं। फिलहाल मैं ‘जटाधारा’ की शूटिंग का आनंद ले रही हूं। मैं और भी नए प्रोजेक्ट्स, नई भूमिकाओं के लिए तैयार हूं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो इंदिरा टीवी शो 'कृष्णाबेन खाखरावाला' में कृष्णाबेन की भूमिका से मशहूर हुईं। वह ‘कृष्णदासी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘सावी की सवारी’ जैसी अन्य टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह ‘तेरे नाम’, ‘हॉलिडे’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। इंदिरा जल्द ही निर्माता-निर्देशक नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी नजर आएंगी। फिल्म में वह भगवान राम की मां कौशल्या की भूमिका में हैं। भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर और माता सीता के किरदार में अभिनेत्री साईं पल्लवी नजर आएंगी।
Published: undefined
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने परिवार और पति जैकी भगनानी के साथ मालदीव में बिताई छुट्टियों की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई। पोस्ट में अभिनेत्री ने बताया कि परिवार के साथ खास समय बिताना बेहद खूबसूरत रहा। इसके साथ ही रकुल ने यह भी बताया कि उनकी और उनके परिवार की लव लैंग्वेज एडवेंचर है। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फिल्म, पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती हैं। अभिनेत्री ने छुट्टियों की नई और एडवेंचर से भरी झलक दिखाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने कहा, "एडवेंचर इज आर लव लैंग्वेज।" इसके साथ ही उन्होंने अपने पति और निर्माता-अभिनेता जैकी भगनानी को उनकी सालगिरह के जश्न को यादगार बनाने के लिए आभार भी व्यक्त किया।
वीडियो को शेयर करते हुए रकुल ने कैप्शन में लिखा, "एडवेंचर हमारी लव लैंग्वेज है। अमेजिंग और खुशियों से भरी जर्नी... पूरे परिवार को एक साथ छुट्टियां मनाते हुए देखकर दिल बहुत खुश है, इससे बेहतर सालगिरह का जश्न नहीं हो सकता था, जैकी भगनानी।" क्लिप में रकुल और जैकी खुशनुमा पलों के बीच परिवार के साथ खूब मस्ती करते नजर आए। इससे पहले भी रकुल प्रीत ने जैकी भगनानी संग मालदीव में मनाई छुट्टियों की झलक प्रशंसकों को सोशल मीडिया के जरिए दिखाई थी। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पति के साथ रोमांटिक पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में दोनों फ्लोटिंग मील का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। अभिनेत्री लाल रंग के स्विमसूट और सनग्लास में बेहद स्टाइलिश नजर आईं, जबकि जैकी शर्टलेस हैं और उन्होंने भी सनग्लास पहन रखा है। दोनों एक पूल में समुद्र के पास कैमरे के लिए पोज देते नजर आए। फ्लोटिंग मील ट्रे में पेस्ट्री, ब्रेड, तले हुए अंडे, फल समेत अन्य चीजें नजर आईं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत अपनी हालिया रिलीज ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आईं। रकुल जल्द ही ‘दे दे प्यार दे 2’ में 'आयशा खुराना’ की अपनी भूमिका को दोहराती नजर आएंगी। वहीं, अजय देवगन एक बार फिर ‘आशीष मेहरा’ की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अभिनेता आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन, आर माधवन के साथ जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार फिल्म में तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी कैमियो करते नजर आएंगे। ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को रिलीज होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined