क्रिकेट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका देने की तैयारी में BCCI, टीम इंडिया का एशिया कप में खेलने से इनकार!

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी, जिसकी कमान एक किसी पाकिस्तानी मंत्री के हाथों में हो। ये देश की भावनाओं से जुड़ा है। फिलहाल बीसीसीआई ने एसीसी को जुबानी तौर पर अपना फैसला सुना दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए तनाव के असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया इस साल होने वाले एशिया कप में भाग नहीं लेगी। बीसीसीआई ने इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया है। बीसीसीआई के फैसले के मुताबिक टीम इंडिया आने वाले समय में अभी एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। अपने इस फैसले के बारे में उसने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को भी बता दिया है।

Published: undefined

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई अगले महीने श्रीलंका में महिलाओं की होने वाली एमर्जिंग एशिया कप का भी बहिष्कार करेगी। उसके अलावा सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप से तो टीम इंडिया बाहर रहेगी ही। बता दें कि, एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी को फिलहाल पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी हेड कर रहे हैं, जो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के भी चेयरमैन हैं।

Published: undefined

अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि, बीसीसीआई का एशिया कप में नहीं खेलने के पीछे एक मकसद है। बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट को दुनिया से अलग-थलग करना चाहती है। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में नहीं खेलेगी, जिसकी कमान एक किसी पाकिस्तानी मंत्री के हाथों में हो। ये देश की भावनाओं से जुड़ा है। फिलहाल बीसीसीआई ने एसीसी को जुबानी तौर पर अपना फैसला सुना दिया है।

Published: undefined

गौरतलब है कि, सितंबर में मेंस एशिया कप का आयोजन होना है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल छा गए हैं। एसीसी को यह टूर्नामेंट रद्द भी करना पड़ सकता है। टीम इंडिया के न खेलने से इस कप का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न होने से इसमें कोई रोमांच भी नहीं रह जाएगा। मेंस क्रिकेट एशिया कप में भारत के अलावा, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम खेलती हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined