
आज धर्मशाला में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 273 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 274 रन टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोहली ने मैच जीताऊ पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए और 95 रन पर आउट हो गए।
Published: undefined
इसी के साथ भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इसके अलावा टीम इंडिया ने धर्मशाला स्टेडियम का अब तक का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर भी इतिहास रच दिया है। धर्मशाला में इससे पहले सबसे बड़ा टारगेट 227 रनों का चेज हुआ था। जनवरी 2013 में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 47.2 ओवर में 3 विकेट खोकर यह टारगेट चेज करके मैच जीत लिया था।
Published: undefined
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 274 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच के हीरो रहे विराट कोहली ने 104 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली और टीम को जीत की कगार तक पहुंचाया, लेकिन शतक से चूक गए। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 46, रवींद्र जडेजा ने 39 और केएल राहुल ने 33 रन की पारी खेली। कीवी टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए।
Published: undefined
इससे पहले न्यूजीलैंड टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दमदार शुरुआत की। डेरेल मिचेल ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि रचिन रवींद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन बनाए। लेकिन एक समय बड़ा स्कोर बनाती दिख रही कीवी टीम मोहम्मद शमी की कहर ढाती गेंदबाजी के आगे बुरी तरह लड़खड़ा गई और केवल 75 रन के अंदर उसके 6 खिलाड़ी आउट हो गए। पूरी टीम 273 रन पर आलआउट हो गई। शमी ने 5 विकेट झटके। वहीं, कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले, जबकि बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया।
इसे भी पढ़ेंः CWC2023: शमी के कहर से थमी न्यूज़ीलैंड की रफ्तार, कीवी टीम 273 पर आलआउट, मिचेल ने जड़ा शतक
इसे भी पढ़ेंः CWC2023: शमी ने रचा इतिहास, विश्व कप में दो बार 5 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज बने
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined