इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल की है। सिराज 15वें और प्रसिद्ध कृष्णा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचों मैच में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की।
Published: undefined
ओवल टेस्ट में 9 विकेट हासिल करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने वाले सिराज ने 12 स्थान की छलांग लगाते हुए 674 रेटिंग अंकों के साथ करियर का सर्वश्रेष्ठ 15वां स्थान हासिल किया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने द ओवल टेस्ट में दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिए थे। वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Published: undefined
सिराज और कृष्णा टेस्ट मैच की दोनों पारियों में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले स्पिनर बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना ने 1969 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। सिराज ने 5 टेस्ट मैचों की इंग्लैंड सीरीज में सभी मैच खेले और सर्वाधिक 23 विकेट हासिल किए।
Published: undefined
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जोश टंग ने भी मैच में आठ-आठ विकेट लेकर करियर के सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किए हैं। एटकिंसन पहली बार शीर्ष दस में शामिल हुए हैं, जबकि टंग गेंदबाजों की रैंकिंग में 14 स्थान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के जसप्रीत बुमराह पहले, दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस तीसरे, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी चौथे, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पांचवें स्थान पर हैं।
Published: undefined
बल्लेबाजों की रैंकिंग में, इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर वापस आ गए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने द ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था। यशस्वी जायसवाल पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने भी ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था। केन विलियमसन तीसरे और स्टीव स्मिथ चौथे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा छठे, श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस सातवें, भारत के ऋषभ पंत आठवें, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल नौंवे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट दसवें स्थान पर हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined