भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में चाय के विश्राम तक 51 रन पर दो विकेट गंवा दिये। हालांकि खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 80 हो गया है।
भारतीय पारी के 15वें ओवर में लोकेश राहुल (24) के आउट होते ही अंपायरों ने चाय के विश्राम की घोषणा कर दी। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं
Published: undefined
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया लेकिन वह सिर्फ तीन रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों विकेट कप्तान पैट कमिंस ने लिये। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में जल्दी-जल्दी तीन विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 474 रन पर खत्म किया।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 311 रन से की थी। अनुभवी स्टीव स्मिथ (140) ने टेस्ट में अपनी 34वीं शतकीय पारी खेलने के अलावा कप्तान पैट कमिंस (49) के साथ सातवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी कर टीम को 400 रन के पार पहुंचाया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined