ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में आज टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान से है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। फिलहाल टॉस हो चुका है और अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात करें तो भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। वहीं अफगानिस्तान को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आज भारत ने टीम में एक बदलाव किया है, रोहित शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम में अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है।
Published: undefined
भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट विश्व कप में अब तक केवल एक ही बार आमने-सामने हुए हैं। दोनों टीमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी थी, जिसमें भारत बेहद कड़े मुकाबले में 11 रन से जीता था। भारत ने 50 ओवरों में कुल 224/8 का स्कोर बनाया और अफगानिस्तान ने जोरदार संघर्ष किया, लेकिन वे लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी थी।
वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में भारत का दबदबा रहा है, लेकिन अफगान टीम भी खूब लड़ी है। वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत और अफगानिस्तान की टीमें अब तक तीन बार आमने-सामने हो चुकी हैं।इनमें से दो मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि अफगानिस्तान ने एक भी मैच नहीं जीता है। एक मैच टाई पर ख़त्म हुआ है।
Published: undefined
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined