क्रिकेट

ब्रिस्बेन टेस्ट : चौथे दिन का खेल खत्म, 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बनाए 4 रन

ब्रिसबेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोते हुए 294 रन बनाए हैं और भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS 

ब्रिसबेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोते हुए 294 रन बनाए हैं और भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया है। आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 336 रनों पर ऑल आउट कर दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। जिसके जवाब में भारत ने 4 रन बना लिए हैं। बारिश की वजह से मैच को जल्दी खत्म करना पड़ा। रोहित शर्मा (4 रन) और शुभमन गिल (0 रन) क्रीज पर हैं।

Published: 18 Jan 2021, 12:23 PM IST

दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके मारे। डेविड वार्नर ने 75 गेंदों की अपनी पारी में छह चौकों की मदद से 48 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने 37, टिम पेन ने 27, पैट कमिंस ने नाबाद 28 रन बनाए।

Published: 18 Jan 2021, 12:23 PM IST

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर ने चार सफलताएं अर्जित कीं। वॉशिंगट सुंदर को एक विकेट मिला।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 18 Jan 2021, 12:23 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 18 Jan 2021, 12:23 PM IST