
हिटमैन रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, तीन मैचों की यह सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली। रोहित शर्मा ने 125 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए, वहीं विराट कोहली भी 81 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद लौटे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी की और कंगारू बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
Published: undefined
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मजबूत शुरुआत की। रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। गिल को जोश हेजलवुड ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, लेकिन इसके बाद मैदान पर रोहित और कोहली का दबदबा कायम रहा।
दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अटूट साझेदारी की। रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा, जबकि विराट कोहली ने जिम्मेदारी भरी अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटे और टीम को मात्र 38.3 ओवर में 237/1 तक पहुंचाकर जीत दिलाई।
Published: undefined
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। टीम के लिए मैट रेनशॉ ने सर्वाधिक 56 रन की पारी खेली और अर्धशतक लगाया।
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका ।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined