
भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए बुधवार का दिन बुरी खबर लेकर आया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद आबिद अली का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने अपने करियर में 29 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले थे। दाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर आबिद अपने नाम 52 विकेट करने में भी कामयाब रहे।
Published: undefined
सैयद आबिद अली को अपने फिटनेस के लिए जाना जाता था। वह विकेटों के बीच तेज दौड़ लगाने के साथ-साथ बेहतरीन फिल्डर भी रहे। सैयद आबिद अली ने 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में खेले 5 वनडे की 5 पारियों में 7 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी औसत 26.71 की और इकोनॉमी 3.33 की रही थी।
Published: undefined
सैयद आबिद अली ने दिसंबर 1967 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में खेले 29 टेस्ट की 49 पारियों में 47 विकेट चटकाए थे। उन्होंने टेस्ट में 1 बार 5 विकेट हॉल लिया। 7/116 एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। टेस्ट में उनकी औसत 42.12 की और इकोनॉमी 2.85 की थी।
Published: undefined
भारत के अलावा सैयद आबिद अली ने हैदराबाद और दक्षिण क्षेत्र के लिए 22 वर्षों तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और 1978 से कोचिंग भी दी। उनके पास शानदार कोचिंग अनुभव था, जिसके चलते 2001 में यूएई क्रिकेट बोर्ड ने उनसे संपर्क किया। अली हमेशा कमजोर टीमों को शीर्ष स्तर तक पहुंचाने में विश्वास रखते थे. उन्होंने पहले ही आंध्र प्रदेश टीम के साथ ऐसा कर दिखाया था। इसी सोच की वजह से उन्होंने यूएई का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।
Published: undefined
सैयद आबिद अली के निधन पर पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने दुख व्यक्त करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हैदराबाद के महान ऑलराउंडर सैयद आबिद अली सर के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं। भारतीय क्रिकेट में, खासकर 1960 और 70 के दशक में, उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे!”
Published: undefined
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने भी सैयद आबिद अली के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “भारत के शीर्ष क्रिकेटरों में से एक, श्री सैयद आबिद अली के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं। सर, भगवान आपकी आत्मा को शांति दें। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined